नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि बिल के विरोध में आज किसानों ने चक्का जाम किया हुआ है. इसकी वजह से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. चक्का जाम की वजह से लोगों को अस्पताल या ऑफिस पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ईटीवी भारत को राहगीर मनजीत राणा ने बताया कि वह मोदीनगर के गोविंदपुरी में रहते हैं और गाजियाबाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कोविड-19 पेशेंट से मिलने जा रहे थे, लेकिन उनको नहीं पता था कि इस चक्का जाम है. इस वजह से वह अस्पताल तक भी नहीं पहुंच पाएंगे. वह और उनके भाई रास्ते में 4 घंटे से खड़े हुए हैं.
'किसानों के हित में पर रास्ता बंद करना ठीक नहीं'
ईटीवी भारत को राहगीर प्रदीप चंदेला ने बताया कि उनको दिल्ली अपने ऑफिस जाना है. ऐसा नहीं है वह किसानों के हित में नहीं है, लेकिन किसानों को ऐसे पूरी तरह से रास्ता ब्लॉक नहीं करना चाहिए. इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बहुत से ऐसे कोविड-19 पेशेंट है, जिनको मेरठ से दिल्ली, दिल्ली से मेरठ रेफर किया जा रहा है. उनको परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में किसान सिर्फ एक रास्ता बंद करके भी धरना-प्रदर्शन किया जा सकता था.
ऑफिस नहीं पहुंच पाए कर्मचारी
ईटीवी भारत को राजगीर राजकुमार सैनी ने बताया कि उनको गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में जाना था, लेकिन उनको मालूम नहीं था कि आज किसानों का चक्का जाम है. वरना वह दूसरे रास्ते का सहारा लेते.
अब उनको जाम की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत को एक और राहगीर ने बताया कि वह मोदीनगर में रहते हैं और गाजियाबाद ड्यूटी पर जा रहे थे. अचानक से पता चला कि आज किसानों का चक्का जाम है. इसलिए वह अन्य किसी मार्ग से गाजियाबाद जाने की कोशिश कर रहे हैं.