नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर भारत सर्दी और कोहरे की चपेट में है. एक तरफ जहां ठंड ने 4 डिग्री का अटैक किया है, तो वहीं कोहरे ने कोहराम मचा रखा है. गाजियाबाद के साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर कोहरे की वजह से ट्रेनें काफी देरी से चल रही है. जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के समय जो लोग ऑफिस जाते हैं, वह देरी से पहुंच पाते हैं.
रेलवे दे रहा घोषणा करके जानकारी
रेलवे भी लगातार अनाउंसमेंट कर रहा है की रेलगाड़ियों की देरी के लिए उन्हें खेद है. जानकारी के मुताबिक दो दर्जन से ज्यादा ऐसी ट्रेनें हैं, जो देरी से चल रही हैं और इसके कारण मैदानी इलाकों में सुबह के वक्त होने वाला घना कोहरा है. जिसका खामियाजा दिल्ली एनसीआर के लोगों भुगतना पड़ रहा है.
अभी और सताएगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार कोहरा और ठंड अभी पूरे जनवरी महीने में परेशान करेंगे. इस बीच बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं.
सड़कों पर राहगिर भी परेशान
गाजियाबाद और दिल्ली के बीच जीटी रोड और नेशनल हाईवे पर सुबह के समय वाहन चालकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से हादसे के आसार ज्यादा बने रहते हैं.
इस वजह से ट्रैफिक पुलिस की पूरी तरह से अलर्ट पर है. पूर्व में ट्रैफिक पुलिस ने कोहरे को लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी और कहा था कि सुबह के समय कोहरे के दौरान वाहनों की रफ्तार धीमी रखें.