नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के कारण एक तरफ अभिभावकों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा था. वहीं अब इन लोगों से स्कूल फीस देने का दबाव बना रहे हैं. कुछ ऐसा ही गाजियाबाद में हुआ. यहां पर स्कूली बच्चों के पेरेंट्स लगातार स्कूलों के खिलाफ अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं. पेरेंट्स ने आरोप लगाया है कि स्कूल लगातार फीस देने के लिए दबाव बना रहे हैं. इतना ही नहीं अब स्कूल वाले कह रहे हैं कि घर पर आदमी भेज कर फीस मंगवा लेंगे. इसके चलते सोशल मीडिया के जरिए और रोड पर उतरकर पेरेंट्स अपनी आवाज उठा रहे हैं.
टीचर्स की सैलरी ना रोके स्कूल
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल फीस माफ करने के साथ-साथ स्कूलों की तरफ से इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए, कि वह अपने टीचर और स्टाफ की सैलरी नहीं रोकेंगे. बीते सालों में उन्होंने काफी प्रॉफिट कमाया है और लॉकडाउन में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उसी सरप्लस में से टीचर्स और अन्य स्टाफ की सैलरी भी स्कूलों को देनी चाहिए. इस बात की भी पेरेंट्स मांग कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री से अपील
पेरेंट्स एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान से जुड़ने के लिए अपील भी की जा रही है. इसके अलावा मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर मांग की गई है कि पेरेंट्स की समस्या समझी जाए. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान ज्यादातर पेरेंट्स के कमाई पर भी असर पड़ा था. इसी वजह से नैतिकता के आधार पर स्कूलों से कहा जाना चाहिए कि वह स्कूल फीस माफ करें. कुछ पेरेंट्स तो इस साल को जीरो सेशन में रखने की भी मांग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सोशल मीडिया के जरिए ये अपील की गई हैं.