नई दिल्ली/गाजियाबाद: विकास संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मुरादनगर पाइपलाइन रोड से टीला मोड़ लोनी तक लगभग 18 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की मांग की है. संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि इस सड़क के बन जाने से तकरीबन 51 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा, क्योंकि यह सड़क अभी तक 51 गावों के लिए अभिशाप बनी हुई है.
सड़क निर्माण की मांग को लेकर विकास संघर्ष समिति ने मुरादनगर के सरना चौपला से लोनी के टीला मोड़ तक पद यात्रा भी निकाली है. इस दौरान सड़क पर काफी मात्रा में अनेकों गावों के ग्रामीणों की भीड़ भी दिखाई दी और पूरा रोड देशभक्ति के गीतों से सरोवर दिखाई दिया.
रोड निर्माण तक जारी रहेगा संघर्ष
ईटीवी भारत को विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेश भईया ने बताया कि मुरादनगर पाइप लाइन से लेकर लोनी टीला मोड़ तक जिसकी लंबाई 18 किलोमीटर तक है. यह रोड 51 गांव के लिए अभिशाप बन चुकी है, बिना आंदोलन के इस रोड का आज तक पुनर्निर्माण नहीं हो पाया है. जब भी पुल निर्माण किया गया है, तभी आंदोलन की जरूरत पड़ी है. और अब इसी संदर्भ में वह यह आंदोलन कर रहे हैं. यह आंदोलन जब तक जारी रहेगा, जब तक इस रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता.