ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अधिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़-पौधों की जमकर हो रही है बिक्री - गाजियाबाद मोदीनगर मुरादनगर क्षेत्रवासी

गाजियाबाद के मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्रवासी अपने घरों और आस पड़ोस में पेड़ पौधे लगाकर नेचुरल ऑक्सीजन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं. जिसकी वजह से अब नर्सरी में ऑक्सीजन बढ़ाने वाले पेड़ पौधों की जमकर बिक्री हो रही है.

oxygen-rich-tree-plants-are-being-sold-in-order-to-get-natural-oxygen-in-ghaziabad
अधिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधों की जमकर हो रही है बिक्री
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना की दूसरी लहर से हुई ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लोग नेचुरल ऑक्सीजन लेने के लिए अधिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधों की खरीदारी कर रहे हैं. जिसकी वजह से नर्सरी में पेड़ पौधों की जमकर बिक्री हो रही है.

ऑक्सीजन बढ़ाने वाले पेड़ पौधों की जमकर हो रही बिक्री

नेचुरल ऑक्सीजन को बढ़ावा देने का प्रयास

देश में आई कोरोना की दूसरी लहर से अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन और तीमारदारों की काफी जद्दोजहद के बाद भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन के अभाव में कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपनी जान भी गंवा दी थी. ऐसे में अब देशवासियों को ऑक्सीजन के महत्व के बारे में पता चल रहा है. जिसको देखते हुए अब जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्रवासी अपने घरों और आस पड़ोस में पेड़ पौधे लगाकर नेचुरल ऑक्सीजन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं. जिसकी वजह से नर्सरी में ऑक्सीजन बढ़ाने वाले पेड़ पौधों की जमकर बिक्री हो रही है.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन की कीमत देने को तैयार दिल्ली सरकार, केंद्र लाए सेंट्रलाइज्ड पॉलिसी: सिसोदिया


ईटीवी भारत को नर्सरी संचालक मोनू ने बताया कि जब से कोरोना महामारी चली है, उनकी पेड़ पौधों की अच्छी बिक्री हो रही है. क्योंकि लोग नेचुरल ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए अधिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधे की खरीदी कर रहे हैं. इसीलिए उन्होंने भी अपनी नर्सरी में ऑक्सीजन देने वाले पौधों को ही अधिक रखा हुआ है. हालांकि इस महामारी से पहले उनका काम इतना अधिक नहीं होता था. लेकिन कोरोना के इस काल में उनकी पेड़ पौधों की अधिक बिक्री बढ़ी है.


नर्सरी में अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों की मांग
ईटीवी भारत को अन्य नर्सरी संचालक अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में उनका काम ठीक चल रहा है. क्योंकि इन दिनों लोग ऑक्सीजन देने वाले प्लांट को खरीद रहे हैं. नर्सरी संचालक का कहना है कि इन दिनों अब लोगों को समझ आया है कि उनको अपने घरों में क्या लगाना चाहिए. क्योंकि अब जब कुदरत की मार पड़ी है तो लोग पर्यावरण को बचाने और बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहे हैं. लेकिन इससे पहले सभी अपने कामों में व्यस्त रहते थे. उन्होंने बताया कि उनके यहां नीम, पीपल, बर, पीलखन आउटडोर और इनडोर में स्नेक प्लांट, एगलोनीमा और करोटन जैसे ऑक्सीजन प्लांट की बिक्री बढ़ी है.


नर्सरी में खुब नजर आ रहे हैं खरीदार
नर्सरी से पेड़ पौधे खरीदने आए मुरादनगर निवासी भूपेंद्र का कहना है कि हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए. क्योंकि जिस तरह से जंगल कट रहे हैं, उस वजह से ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऐसे में नेचुरल ऑक्सीजन को बढ़ाने के लिए पेड़ पौधे लगाने चाहिए.


ग्राहक बोले सभी को लगाने चाहिए पेड़ पौधे
ईटीवी भारत को पेड़ पौधे खरीदने महिला महेंद्री ने बताया कि वह पेड़ पौधे खरीदने अक्सर आती रहती हैं. जिससे उनके घर का तो वातावरण स्वच्छ होता है. आस पड़ोस के लोगों को भी पेड़ पौधों से फायदा मिलता है. तो वहीं दूसरी ओर जिस तरीके से ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से सरकार को परेशानी हुई है, उससे भी बचा जा सकता है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना की दूसरी लहर से हुई ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लोग नेचुरल ऑक्सीजन लेने के लिए अधिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधों की खरीदारी कर रहे हैं. जिसकी वजह से नर्सरी में पेड़ पौधों की जमकर बिक्री हो रही है.

ऑक्सीजन बढ़ाने वाले पेड़ पौधों की जमकर हो रही बिक्री

नेचुरल ऑक्सीजन को बढ़ावा देने का प्रयास

देश में आई कोरोना की दूसरी लहर से अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन ना मिलने की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन और तीमारदारों की काफी जद्दोजहद के बाद भी ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन के अभाव में कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों ने अपनी जान भी गंवा दी थी. ऐसे में अब देशवासियों को ऑक्सीजन के महत्व के बारे में पता चल रहा है. जिसको देखते हुए अब जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर और मुरादनगर क्षेत्रवासी अपने घरों और आस पड़ोस में पेड़ पौधे लगाकर नेचुरल ऑक्सीजन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं. जिसकी वजह से नर्सरी में ऑक्सीजन बढ़ाने वाले पेड़ पौधों की जमकर बिक्री हो रही है.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन की कीमत देने को तैयार दिल्ली सरकार, केंद्र लाए सेंट्रलाइज्ड पॉलिसी: सिसोदिया


ईटीवी भारत को नर्सरी संचालक मोनू ने बताया कि जब से कोरोना महामारी चली है, उनकी पेड़ पौधों की अच्छी बिक्री हो रही है. क्योंकि लोग नेचुरल ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए अधिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधे की खरीदी कर रहे हैं. इसीलिए उन्होंने भी अपनी नर्सरी में ऑक्सीजन देने वाले पौधों को ही अधिक रखा हुआ है. हालांकि इस महामारी से पहले उनका काम इतना अधिक नहीं होता था. लेकिन कोरोना के इस काल में उनकी पेड़ पौधों की अधिक बिक्री बढ़ी है.


नर्सरी में अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधों की मांग
ईटीवी भारत को अन्य नर्सरी संचालक अरुण कुमार ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में उनका काम ठीक चल रहा है. क्योंकि इन दिनों लोग ऑक्सीजन देने वाले प्लांट को खरीद रहे हैं. नर्सरी संचालक का कहना है कि इन दिनों अब लोगों को समझ आया है कि उनको अपने घरों में क्या लगाना चाहिए. क्योंकि अब जब कुदरत की मार पड़ी है तो लोग पर्यावरण को बचाने और बढ़ावा देने के लिए आगे आ रहे हैं. लेकिन इससे पहले सभी अपने कामों में व्यस्त रहते थे. उन्होंने बताया कि उनके यहां नीम, पीपल, बर, पीलखन आउटडोर और इनडोर में स्नेक प्लांट, एगलोनीमा और करोटन जैसे ऑक्सीजन प्लांट की बिक्री बढ़ी है.


नर्सरी में खुब नजर आ रहे हैं खरीदार
नर्सरी से पेड़ पौधे खरीदने आए मुरादनगर निवासी भूपेंद्र का कहना है कि हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए. क्योंकि जिस तरह से जंगल कट रहे हैं, उस वजह से ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऐसे में नेचुरल ऑक्सीजन को बढ़ाने के लिए पेड़ पौधे लगाने चाहिए.


ग्राहक बोले सभी को लगाने चाहिए पेड़ पौधे
ईटीवी भारत को पेड़ पौधे खरीदने महिला महेंद्री ने बताया कि वह पेड़ पौधे खरीदने अक्सर आती रहती हैं. जिससे उनके घर का तो वातावरण स्वच्छ होता है. आस पड़ोस के लोगों को भी पेड़ पौधों से फायदा मिलता है. तो वहीं दूसरी ओर जिस तरीके से ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से सरकार को परेशानी हुई है, उससे भी बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.