नई दिल्ली/गाजियाबाद: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी रविवार को जनसभा को संबोधित करने लिये गाजियाबाद के मसूरी इलाके में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने मंच से कहा कि जीप द्वारा लोगों को कुचलने वाला आरोपी के घर पर बुलडोजर नहीं गई, आशीष जेल में आराम कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने चीन के मामले में भी मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि चीन से अभी भी सरकार अरबों का कारोबार करती है, मोदी की चीन के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी दुश्मनी किसी समाज से नहीं है लेकिन हमें हमारा हिस्सा मिलना चाहिए.
ओवैसी जब मसूरी पहुंचे तो पहले से काफी बारिश हो चुकी थी. जिससे टेंट भी भींग चुका था. इसके बाद भी कार्यकर्ता और सभा में पहुंचे लोग उनका इंतजार कर रहे. मंच पर पहुंचे ओवैसी ने बारिश के बाद भी सभा में पहुंचे लोगों का धन्यवाद किया और बोलना शुरू किया. मंच के आसपास काफी भीड़ थी, जो ओवैसी से आर्यन खान को लेकर बयान देने की मांग कर रही थी लेकिन ओवैसी ने आर्यन खान को लेकर कोई बयान नहीं दिया.