नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के तहत स्कूल भी बंद है. इससे बच्चों को हो रहे पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए गाजियाबाद के स्कूल ने पहल की है.
लैपटॉप, मोबाइल से चल रही क्लास
स्कूल की इस पहल से बच्चों को कोरोना के संक्रमण का कोई खतरा भी नहीं है. डीपीएसजी इंटरनेशनल स्कूल के जरिये स्कूलों के बंद हो जाने के बाद ऑनलाइन क्लासेज ली जा रही है. हालांकि बच्चे और टीचर्स सभी अपने-अपने घरों में हैं. लेपटॉप और मोबाइल के जरिये पढ़ाई का यह सैशन चलाया जा रहा है.
वैल्यू एजुकेशन भी सीख रहे बच्चे
इन क्लासीज के जरिये बच्चों के सिलेबस के साथ साथ योगा, स्किल्स डेवलपमेंट और फाइन आर्ट्स, वेल्यू एजुकेशन जैसे बाते भी सिखाई जा रही हैं. स्कूल की प्रिंसिपल मीरा माथुर के अनुसार स्कूली बच्चों के पेरेंट्स भी पढ़ाई के लिए किए जा रहे इस प्रयास से बेहद खुश हैं. और इसकी सराहना भी स्कूली बच्चो के पेरेंट्स द्वारा की जा रही है.