ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 40 का प्याज 60 के पार, गृहणियां परेशान

गाजियाबाद के वसुंधरा में ईटीवी भारत की टीम ने सब्जी विक्रेता से बात की. इनका कहना है कि प्याज के दाम एक हफ्ते में 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं, जिसके चलते लोगों को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Onion prices rise by 30 percent in Ghaziabad
गाजियाबाद: प्याज के दाम में आई 30 फीसदी की बढ़त, गृहिणियों ने बयां की परेशानी
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:11 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद प्याज के दाम एनसीआर में 60 रुपये किलो के पार पहुंच गए हैं. गाजियाबाद के वसुंधरा में ईटीवी भारत की टीम ने सब्जी विक्रेता से बात की, जिनका कहना है कि प्याज का दाम एक हफ्ते में 30 फीसदी तक बढ़ गया, जो प्याज 40 से 45 रुपये किलो तक बिक रहा था. उसके दाम सीधे 60 रुपये के पार चले गए हैं.

सब्जियों के दाम में आई बढ़त
क्या कहती हैं गृहिणियां

वहीं गाजियाबाद में ईटीवी भारत की टीम ने गृहिणियों से बात की और उनकी परेशानी जानने की कोशिश की. इस दौरान गाजियाबाद की रहने वाली रंजीता ने कहा कि इस समय किचन चलाना काफी मुश्किल हो गया है. महंगाई इतनी है कि किचन के खाने-पीने के सामान को खरीदने के लिए भी समझौता करना पड़ रहा है.

रंजीता की तरह दूसरी घरेलू महिलाओं का भी इसी तरह का हाल है. इलाके में रहने वाले नौकरी पेशा लोगों का यही कहना है कि मौजूदा सैलरी में घर नहीं चल सकता क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से रोजमर्रा की जरूरत की चीजें महंगी हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: मुनिरका मेट्रो स्टेशन पर 6 दिनों से भरा है गंदा पानी, नहीं हो रही सुनवाई


जाहिर है कोरोना काल से उभरने की कोशिश कर रहे आम आदमी के सामने कई परेशानियां हैं. ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि कोरोना काल के बाद सरकार महंगाई पर लगाम लगाने की कोशिश करेगी, लेकिन पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से महंगी हुई रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के चलते आम आदमी के हाथ निराशा ही लगी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद प्याज के दाम एनसीआर में 60 रुपये किलो के पार पहुंच गए हैं. गाजियाबाद के वसुंधरा में ईटीवी भारत की टीम ने सब्जी विक्रेता से बात की, जिनका कहना है कि प्याज का दाम एक हफ्ते में 30 फीसदी तक बढ़ गया, जो प्याज 40 से 45 रुपये किलो तक बिक रहा था. उसके दाम सीधे 60 रुपये के पार चले गए हैं.

सब्जियों के दाम में आई बढ़त
क्या कहती हैं गृहिणियां

वहीं गाजियाबाद में ईटीवी भारत की टीम ने गृहिणियों से बात की और उनकी परेशानी जानने की कोशिश की. इस दौरान गाजियाबाद की रहने वाली रंजीता ने कहा कि इस समय किचन चलाना काफी मुश्किल हो गया है. महंगाई इतनी है कि किचन के खाने-पीने के सामान को खरीदने के लिए भी समझौता करना पड़ रहा है.

रंजीता की तरह दूसरी घरेलू महिलाओं का भी इसी तरह का हाल है. इलाके में रहने वाले नौकरी पेशा लोगों का यही कहना है कि मौजूदा सैलरी में घर नहीं चल सकता क्योंकि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से रोजमर्रा की जरूरत की चीजें महंगी हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: मुनिरका मेट्रो स्टेशन पर 6 दिनों से भरा है गंदा पानी, नहीं हो रही सुनवाई


जाहिर है कोरोना काल से उभरने की कोशिश कर रहे आम आदमी के सामने कई परेशानियां हैं. ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि कोरोना काल के बाद सरकार महंगाई पर लगाम लगाने की कोशिश करेगी, लेकिन पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से महंगी हुई रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के चलते आम आदमी के हाथ निराशा ही लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.