नई दिल्ली/गाजियाबा: इन दिनों प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. प्याज के दामों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं, बात करें वर्तमान समय की तो कुछ दिनों पहले हुए ओलावृत्ति से जनपद के किसानों की फसलों का काफी नुकसान देखा गया. इसी सिलसिले में शनिवार को ईटीवी भारत ने उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत से खास बातचीत की.
बातचीत में कृषि मंत्री ने बताया कि ओलावृत्ति से जिन किसानों की क्षति हुई है उसका सर्वे कराया जाएगा, लेखपाल से सर्वे की रिपोर्ट लेने के बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत उन तमाम किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी.
वहीं, रिपोर्टर ने जब मंत्री से प्रश्न किया कि प्रदेश सरकार की ओर से प्याज के बढ़ते दामों पर क्या कदम उठाए जाएंगे. जिस पर कृषि मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि प्याज की खपत ज्यादा है जबकि आपूर्ति कम है. जिसके कारण प्याज के दामों में वृद्धि हो रही है. आगे उन्होंने कहा कि इस पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार प्याज की पूर्ति कराने का प्रयास करेगी, जिससे प्याज के दामों में निश्चित रूप से गिरावट आएगी.