नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में कोरोना के केस फिर बढ़ने (Corona cases started increasing in Ghaziabad) लगे हैं. मंगलवार काे जिले में कोरोना के छह नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना के मरीजाें की संख्या 22 पहुंच गई है. इनमें से 21 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक मरीज अस्पताल में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिसंबर में कोरोना के कुल 26 मामले सामने आए हैं, जिसमें से चार मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, संक्रमित मिले मरीजाें में तीन पुरुष, दो महिलाएं और एक साल का बच्चा शामिल हैं. कोरोना संक्रमित मिले एक साल के बच्चे में कोरोना के किसी प्रकार के लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. एक साल के बच्चे को छोड़ सभी पांचों संक्रांति मिले मरीज वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं. गाज़ियाबाद में अब तक कोरोना के कुल 55,706 मामले सामने आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः ओमीक्रोनः दिल्ली में चार नये मामले आये सामने, पहला मरीज़ डिस्चार्ज
वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (Ghaziabad Health Department) अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग ने ओमीक्रोन से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. गाज़ियाबाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार ओमीक्रोन से बचाव को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं. विदेश से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है. जिन देशों में ओमीक्रोन के केस सामने आए हैं वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. टेस्टिंग में भी इजाफा किया गया है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप