नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोरोना वायरस पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया है. पीड़ित नोएडा की सीजफायर कंपनी में काम करता था. जिला एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में युवक को भर्ती कराया गया है.
दरअसल गाजियाबाद के दोहाई में रहने वाला युवक नोएडा की सीजफायर कंपनी में काम करता था. जहां से युवक वायरस से संक्रमित हुआ. जिला प्रशासन अभी उन तमाम लोगों की तलाश में है, जो इस युवक से मिले-जुले थे.
बता दें कि गाजियाबाद में अब तक कोरोना के कुल आठ पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से पॉजिटिव पाए जाने वाले दो लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा जा चुका हैं. मौजूदा समय में कुल छह लोगों का जिला एमएमजी अस्पताल के साथ साथ विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.