ETV Bharat / city

गाजियाबाद : बाइक सवार ने बच्चियों को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत - बाइक सवार ने बच्चियों को मारी टक्कर

गाजियाबाद में बाइक के रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सड़क पर जा रही दो बच्चियों को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी, जिसमें 12 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन अस्पताल में भर्ती है. बाइक की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी.

one-girl-died-after-a-bike-hit-the-girls-in-ghaziabad
बाइक सवार ने बच्चियों को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में तेज बाइक के रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सड़क पर जा रही दो मासूम बच्चियों को बाइक सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 12 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर चार युवक सवार थे. बाइक की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा बताई जा रही है. फिलहाल बाइक सवारों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं बच्ची के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : भाई ने दूसरे भाई के परिवार पर किया लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल

नंबर भी नहीं हो पाया ट्रेस

दोनों बच्चियों को टक्कर मारकर बाइक सवार तेजी से फरार हो गया. आसपास कोई चश्मदीद भी नहीं मिला, जिसने बाइक का नंबर देखा हो. गांव होने की वजह से आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरा की संख्या भी काफी कम है, लेकिन फिर भी पुलिस उस रूट पर आगे के रोड के सीसीटीवी खंगालने की कोशिश कर रही है, जिससे बाइक सवारों का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: तेज रफ्तार गाड़ी पलटने से नाबालिग की मौत, दो अन्य घायल

आरोपियों के नशे में होने का शक

बाइक सवारों के नशे में होने का शक है, लेकिन उनके पकड़े जाने पर ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी. एक ही बाइक पर चार युवक सवार थे, लेकिन पुलिस ने भी उन्हें क्यों नहीं रोका, यह सवाल बहुत बड़ा है. आमतौर पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोग दूसरे लोगों की जान के लिए आफत बन जाते हैं, जैसा कि इस घटना में भी सामने आया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में तेज बाइक के रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सड़क पर जा रही दो मासूम बच्चियों को बाइक सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 12 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर चार युवक सवार थे. बाइक की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा बताई जा रही है. फिलहाल बाइक सवारों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं बच्ची के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद : भाई ने दूसरे भाई के परिवार पर किया लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल

नंबर भी नहीं हो पाया ट्रेस

दोनों बच्चियों को टक्कर मारकर बाइक सवार तेजी से फरार हो गया. आसपास कोई चश्मदीद भी नहीं मिला, जिसने बाइक का नंबर देखा हो. गांव होने की वजह से आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरा की संख्या भी काफी कम है, लेकिन फिर भी पुलिस उस रूट पर आगे के रोड के सीसीटीवी खंगालने की कोशिश कर रही है, जिससे बाइक सवारों का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: तेज रफ्तार गाड़ी पलटने से नाबालिग की मौत, दो अन्य घायल

आरोपियों के नशे में होने का शक

बाइक सवारों के नशे में होने का शक है, लेकिन उनके पकड़े जाने पर ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी. एक ही बाइक पर चार युवक सवार थे, लेकिन पुलिस ने भी उन्हें क्यों नहीं रोका, यह सवाल बहुत बड़ा है. आमतौर पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोग दूसरे लोगों की जान के लिए आफत बन जाते हैं, जैसा कि इस घटना में भी सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.