ETV Bharat / city

गंग नहरः झड़प में एक की मौत, भ्रामक मैसेज वायरल होने के बाद पुलिस ने किया सतर्क - गाजियाबाद गंग नहर विवाद

गाजियाबाद स्थित मुरादनगर में गंग नहर पर मारपीट में तीन युवक घायल हो गए, जिनमें एक की मौत हो गई. वहीं भ्रामक मैसेज वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मैसेज जारी कर सतर्क किया है.

one died in Gang canal Violent dispute
गंग नहर हिंसक विवाद में एक की मौत
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 12:37 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 6:31 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार मंदिर पर गुरुवार रात दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया. मारपीट का कारण मंदिर के पास गंग नहर में पहले नहाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई.

हिंसक मारपीट में युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की बीच नहर में पहले नहाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, धिरे-धिरे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट शुरू कर दी. हादसे में तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक युवक की मौत हो गई.

गंग नहर हिंसक विवाद में एक की मौत

ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के घर लगी आग, दस्तावेज जलकर खाक

हादसे में मृत युवक की पहचान मेरठ निवासी प्रवीण के रूप में हुई है. मृतक प्रवीण के परिवार ने शुक्रवार दोपहर मामले की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस को फिलहाल मामले में सीसीटीवी फुटेज के अहम सुराग मिले हैं.

सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक मैसेज

गौरतलब है कि उक्त घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फैलाए जा रहे हैं, जिसको लेकर गाजियाबाद पुलिस ने मैसेज जारी कर मामले को लेकर सतर्क किया है. पुलिस द्वारा जारी मैसेज में कहा गया है कि यह मामला दो समुदाय के बीच का नहीं है. साथ ही वीडियो फुटेज में युवकों द्वारा शराब अथवा मीट का सेवन नहीं किए जाने की भी पुष्टी की गई है.

पुलिस ने सूचना दी है कि इस घटना को करने वाले लड़कों को चिह्नित कर लिया गया हैं, बहुत ही जल्द उनकी गिरफ्तारी कर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मामले को लेकर भ्रामक बातें फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार मंदिर पर गुरुवार रात दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया. मारपीट का कारण मंदिर के पास गंग नहर में पहले नहाने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई.

हिंसक मारपीट में युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की बीच नहर में पहले नहाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, धिरे-धिरे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से मारपीट शुरू कर दी. हादसे में तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक युवक की मौत हो गई.

गंग नहर हिंसक विवाद में एक की मौत

ये भी पढ़ें: राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के घर लगी आग, दस्तावेज जलकर खाक

हादसे में मृत युवक की पहचान मेरठ निवासी प्रवीण के रूप में हुई है. मृतक प्रवीण के परिवार ने शुक्रवार दोपहर मामले की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस को फिलहाल मामले में सीसीटीवी फुटेज के अहम सुराग मिले हैं.

सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक मैसेज

गौरतलब है कि उक्त घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फैलाए जा रहे हैं, जिसको लेकर गाजियाबाद पुलिस ने मैसेज जारी कर मामले को लेकर सतर्क किया है. पुलिस द्वारा जारी मैसेज में कहा गया है कि यह मामला दो समुदाय के बीच का नहीं है. साथ ही वीडियो फुटेज में युवकों द्वारा शराब अथवा मीट का सेवन नहीं किए जाने की भी पुष्टी की गई है.

पुलिस ने सूचना दी है कि इस घटना को करने वाले लड़कों को चिह्नित कर लिया गया हैं, बहुत ही जल्द उनकी गिरफ्तारी कर कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मामले को लेकर भ्रामक बातें फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 17, 2021, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.