नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान मोदीनगर में करीब डेढ़ महीने से बैठे हुए थे. सोमवार को किसानों ने मेरठ मंडल की कमिश्नर से मुलाकात की. इसके बाद मुआवजा मिलने की उम्मीद जग गई है. उनके आग्रह के बाद किसानों ने धरना खत्म कर दिया.
18 महीने से कर रहे आंदोलन
किसान दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर मोदीनगर तहसील में डेढ़ महीने से अधिक समय से बैठे हुए थे. उनकी सोमवार को मेरठ मंडल की कमिश्नर से मुलाकात हुई. उनके आग्रह पर किसानों ने धरना समाप्त कर दिया.
ईटीवी भारत से बातचीत में किसान नेता बबली गुर्जर ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर पिछले 18 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले डेढ़ महीने से धरने पर बैठे हुए थे. इसको लेकर कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात हुई थी. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया था कि मेरठ मंडल की कमिश्नर से जांच रिपोर्ट आने के बाद मांगों पर विचार किया जाएगा. किसान नेता का कहना है कि इसके बावजूद मांगे नहीं मानी गई, तो फिर से आंदोलन करने को मजबूर होंगे.