नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुजुर्ग के साथ मारपीट मामले को सांप्रदायिक रूप देने वाले मुख्य आरोपी उम्मेद पहलवान का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में उम्मेद पहलवान बीजेपी और बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का विरोध करता दिखाई दे रहा है. साथ ही खुद को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बताते हुए समाजवादी पार्टी के कसीदे पढ़ रहा है.
बीजेपी सारी खराब
उम्मेद पहलवान का वायरल हुआ वीडियो कुछ दिन पहले का है, जब लोनी में बारिश हुई थी. बारिश के बाद कुछ इलाकों में जलभराव हो गया था. उम्मेद ने इसके बाद आरोप लगाया था कि लोनी में विकास कार्य नहीं हुआ है, जिसके चलते जलभराव होता है और उसमें लोगों को नाव चलानी पड़ती है. इसी दौरान उम्मेद से भाजपा के स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बारे में सवाल पूछा गया तो उम्मेद बोला कि पूरी की पूरी भाजपा खराब है.
बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: उम्मेद पहलवान दिल्ली से गिरफ्तार, सौहार्द बिगाड़ने का आरोप
भाजपा विधायक के साथ फोटो हुई वायरल
बता दें कि 2 दिन पहले उम्मेद पहलवान की तस्वीरें गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ वायरल हुई थी, जिसके बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था,वह तो उम्मेद पहलवान को जानते तक नहीं है.
ये भी पढ़ें-उम्मेद पहलवान को लोनी बॉर्डर ले जा रही क्राइम ब्रांच, होगी पूछताछ
कई बार विवादों में रहा है उम्मेद
उम्मेद एक बड़े क्रिमिनल मामले का आरोपी है, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है. पहले भी उम्मेद कई तरह के विवादों में घिर चुका है. उम्मेद पर हापुड़ में मारपीट और हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज हैं. यही नहीं पूर्व में उम्मेद पर ट्रेनों से सामान चोरी करके कूदने तक के आरोप लग चुके हैं. इसलिए उसका नाम 'कूदा' के रूप में भी फेमस रह चुका है. उम्मेद की गिरफ्तारी के बाद आया उसका यह पुराना वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है.