ETV Bharat / city

Obedient Training और Castration से शांत होगा कुत्तों का 'Aggressive' स्वभाव - कुत्तों में ऑबिडेंट ट्रेनिंग और कास्ट्रैक्शन

दिल्ली एनसीआर में पालतू कुत्तों का कहर है. पालतू कुत्तों द्वारा लोगों पर किये गए हमलों के कई मामले सामने आ चुके हैं. बीते दिनों गाजियाबाद में ही लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने एक बच्चे पर हमला कर दिया था. इसके अलावा गाजियाबाद के ही एक अन्य इलाके में पिटबुल ने एक बच्चे पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों बच्चों को काफी चोटें आई हैं. कुत्तों में आक्रामकता क्यों बढ़ रही है. इसे कैसे कंट्रोल किया जा सकता है, जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर.

Ghaziabad dog bite news
Ghaziabad dog bite news
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 9:13 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में हाल ही में पालतू कुत्तों का कहर बढ़ता जा रहा है. पालतू कुत्तों द्वारा लोगों पर किए गए हमलों के कई मामले सामने आ चुके हैं. बीते दिनों संजय नगर में पिटबुल ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. हमले में बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया और चेहरे पर डेढ़ सौ टांके लगे. देखने को मिल रहा कि एनसीआर में कुत्तों की विदेशी नस्लों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बीते कुछ सालों में विदेशी नस्लों के कुत्ते पालने के ट्रेंड में इज़ाफ़ा हुआ है. सुबह के वक़्त सड़कों पर विदेश नसलिन के कुत्ते घुमाते हुए लोग नज़र आ जाएंगे. विदेशी नस्लों के कई कुत्ते आक्रमक होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. हफ्ते भर में एनसीआर में चार घटनाएं कुत्तों के हमलों की सामने आ चुकी हैं. Dogs Need Obedience Training and Neutering

डॉ. प्रीतपाल सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सक के मुताबिक कुत्तों की विदेशी नस्लों का ट्रेंड देश में बहुत लंबे समय से चलता आ रहा है. लेकिन बीते कुछ सालों में इस में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. ऐसा नहीं है कि विदेशी नस्ल के सभी कुत्ते Short-tempered होते हैं. Short-tempered कोई भी कुत्ता हो सकता है. पिटबुल, रॉटवायलार आदि नस्लों को Short-Tempered माना है. विदेशी नस्लों के कुत्ते जैसे लेब्राड़ोर, जर्मन शेफर्ड आदि को काफी समझदार माना जाता है.

ऑबिडेंट ट्रेनिंग और कास्ट्रैक्शन से शांत होगा कुत्तों का आक्रामक स्वभाव

कुत्तों की Obedience Training : डॉ. प्रीतपाल सिंह बताते हैं कि जैसे ही कुत्ते की उम्र बढ़ने शुरू होती है और वह 6 महीने की उम्र को पार करता है तो उस कुत्ते हो Castrate (बधिया करना, अंडकोश निकालना ) करा सकते हैं. Castration कराने के बाद कुत्तों की आक्रमक क्षमता काफी हद तक कम हो जाती है. आज कल के दौर में Animal Behaviorist के के माध्यम से कुत्तों को Obedience Training दिला सकते हैं. यदि कुत्ता आक्रमक है और अंदेशा है कि बाहर जाने पर किसी को नुकसान पहुंचा सकता है या विषैले पदार्थ जो सड़क पर पड़े हो उसपर मुह ना मारे, बचाने के लिए उसके चेहरे पर घर से बाहर निकलने पर Muzzle लगा सकते हैं. कुत्ते की रस्सी को भी छोटा रखकर जिससे कि जब कुत्ते को बाहर घुमा रहे हो तो कुत्ता नियंत्रण में रहे.

घर के बाहर बरते विशेष सावधानी : एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब आप अपने कुत्ते को घर से बाहर लेकर जाते हैं तो विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. हाल ही में राजनगर एक्सटेंशन में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काट दिया. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यदि महिला ने कुत्ते को ठीक प्रकार से पकड़ रखा होता. जैसे कि उसकी रस्सी छोटी कर रखी होती तो कुत्ता बच्चे को नहीं काट पाता.

वैक्सीनेशन ना कराना बड़ी लापरवाही : हाल ही में संजय नगर और राज नगर एक्सटेंशन में कुत्तों द्वारा किए गए हमलों के बाद देखने को मिला कि दोनों कुत्तों का नगर निगम में ना ही रजिस्ट्रेशन कराया गया था और ना ही टीकाकरण. जिसके बाद नगर निगम द्वारा दोनों कुत्तों के मालिकों पर ₹5000 का जुर्माना भी लगाया गया. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कुत्तों का टीकाकरण कराना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. टीकाकरण ना कराने से सिर्फ कुत्ते के मालिक और आसपास के लोगों को बल्कि कुत्ते को भी कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना रहता है.

Dog Lover और Dog Owner में फर्क : शीनू गुप्ता डॉग लवर है और लंबे समय से स्ट्रीट डॉग्स के लिए काम करती आ रही है. शीनू के मुताबिक हाल ही में कुत्तों द्वारा किए गए हमलों की घटनाओं में कुत्तों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. कुत्तों को दो तरह के लोग पालते हैं. एक वह होते हैं जो हकीकत में कुत्तों से प्यार करते हैं यानी कि डॉग लवर जबकि दूसरे सिर्फ शौक और स्टेटस के लिए कुत्ते पालते हैं. जिन्हें डॉग ओनर कहा जाता है. डॉग लवर्स कुत्तों की प्रजाति में फर्क नहीं करते बल्कि स्ट्रीट डॉग से लेकर हर एक कुत्ते को प्यार करते हैं जबकि डॉग ओनर विदेशी ब्रीड के कुत्तों को खरीदने पर ज्यादा ध्यान देते हैं क्योंकि विदेशी ब्रीड आजकल के दौर में स्टेटस सिंबल बन चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में हाल ही में पालतू कुत्तों का कहर बढ़ता जा रहा है. पालतू कुत्तों द्वारा लोगों पर किए गए हमलों के कई मामले सामने आ चुके हैं. बीते दिनों संजय नगर में पिटबुल ने एक बच्चे पर हमला कर दिया. हमले में बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया और चेहरे पर डेढ़ सौ टांके लगे. देखने को मिल रहा कि एनसीआर में कुत्तों की विदेशी नस्लों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बीते कुछ सालों में विदेशी नस्लों के कुत्ते पालने के ट्रेंड में इज़ाफ़ा हुआ है. सुबह के वक़्त सड़कों पर विदेश नसलिन के कुत्ते घुमाते हुए लोग नज़र आ जाएंगे. विदेशी नस्लों के कई कुत्ते आक्रमक होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. हफ्ते भर में एनसीआर में चार घटनाएं कुत्तों के हमलों की सामने आ चुकी हैं. Dogs Need Obedience Training and Neutering

डॉ. प्रीतपाल सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सक के मुताबिक कुत्तों की विदेशी नस्लों का ट्रेंड देश में बहुत लंबे समय से चलता आ रहा है. लेकिन बीते कुछ सालों में इस में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. ऐसा नहीं है कि विदेशी नस्ल के सभी कुत्ते Short-tempered होते हैं. Short-tempered कोई भी कुत्ता हो सकता है. पिटबुल, रॉटवायलार आदि नस्लों को Short-Tempered माना है. विदेशी नस्लों के कुत्ते जैसे लेब्राड़ोर, जर्मन शेफर्ड आदि को काफी समझदार माना जाता है.

ऑबिडेंट ट्रेनिंग और कास्ट्रैक्शन से शांत होगा कुत्तों का आक्रामक स्वभाव

कुत्तों की Obedience Training : डॉ. प्रीतपाल सिंह बताते हैं कि जैसे ही कुत्ते की उम्र बढ़ने शुरू होती है और वह 6 महीने की उम्र को पार करता है तो उस कुत्ते हो Castrate (बधिया करना, अंडकोश निकालना ) करा सकते हैं. Castration कराने के बाद कुत्तों की आक्रमक क्षमता काफी हद तक कम हो जाती है. आज कल के दौर में Animal Behaviorist के के माध्यम से कुत्तों को Obedience Training दिला सकते हैं. यदि कुत्ता आक्रमक है और अंदेशा है कि बाहर जाने पर किसी को नुकसान पहुंचा सकता है या विषैले पदार्थ जो सड़क पर पड़े हो उसपर मुह ना मारे, बचाने के लिए उसके चेहरे पर घर से बाहर निकलने पर Muzzle लगा सकते हैं. कुत्ते की रस्सी को भी छोटा रखकर जिससे कि जब कुत्ते को बाहर घुमा रहे हो तो कुत्ता नियंत्रण में रहे.

घर के बाहर बरते विशेष सावधानी : एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब आप अपने कुत्ते को घर से बाहर लेकर जाते हैं तो विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. हाल ही में राजनगर एक्सटेंशन में लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काट दिया. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यदि महिला ने कुत्ते को ठीक प्रकार से पकड़ रखा होता. जैसे कि उसकी रस्सी छोटी कर रखी होती तो कुत्ता बच्चे को नहीं काट पाता.

वैक्सीनेशन ना कराना बड़ी लापरवाही : हाल ही में संजय नगर और राज नगर एक्सटेंशन में कुत्तों द्वारा किए गए हमलों के बाद देखने को मिला कि दोनों कुत्तों का नगर निगम में ना ही रजिस्ट्रेशन कराया गया था और ना ही टीकाकरण. जिसके बाद नगर निगम द्वारा दोनों कुत्तों के मालिकों पर ₹5000 का जुर्माना भी लगाया गया. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कुत्तों का टीकाकरण कराना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. टीकाकरण ना कराने से सिर्फ कुत्ते के मालिक और आसपास के लोगों को बल्कि कुत्ते को भी कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना रहता है.

Dog Lover और Dog Owner में फर्क : शीनू गुप्ता डॉग लवर है और लंबे समय से स्ट्रीट डॉग्स के लिए काम करती आ रही है. शीनू के मुताबिक हाल ही में कुत्तों द्वारा किए गए हमलों की घटनाओं में कुत्तों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. कुत्तों को दो तरह के लोग पालते हैं. एक वह होते हैं जो हकीकत में कुत्तों से प्यार करते हैं यानी कि डॉग लवर जबकि दूसरे सिर्फ शौक और स्टेटस के लिए कुत्ते पालते हैं. जिन्हें डॉग ओनर कहा जाता है. डॉग लवर्स कुत्तों की प्रजाति में फर्क नहीं करते बल्कि स्ट्रीट डॉग से लेकर हर एक कुत्ते को प्यार करते हैं जबकि डॉग ओनर विदेशी ब्रीड के कुत्तों को खरीदने पर ज्यादा ध्यान देते हैं क्योंकि विदेशी ब्रीड आजकल के दौर में स्टेटस सिंबल बन चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.