नई दिल्ली/गाजियाबादः जिला अस्पताल गाजियाबद में मरीजों पर नर्सों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, उस अस्पताल के संबंधित वॉर्ड में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे. ये बात खुद जिला अस्पताल के CMS रविंद्र सिंह ने बताई है. हालांकि जानकारी के मुताबिक अब सभी वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.
सीएमएस रविंद्र सिंह का कहना है कि जिला अस्पताल के सामने वाली पुलिस चौकी को अलर्ट पर रखा गया है. घटना के बाद अधिकारी लगातार आ रहे हैं और आश्वस्त किया गया है कि नर्सों या स्टाफ के काम में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होगी. अगर कुछ होता है, तो तुरंत सामने वाली पुलिस चौकी को अवगत कराया जाए. इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
पांच मरीज अलग जगह शिफ्ट
आपको यह बता दें कि कल रात सामने आया था कि जिला अस्पताल में एडमिट 6 जमाती मरीजों ने नर्सों के साथ गलत व्यवहार किया था. आरोप है कि नर्सों के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी, जिसके बाद छह में से पांच जमाती मरीजों को अलग जगह शिफ्ट कर दिया गया है. इन मरीजों में से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव भी है. जिसे फिलहाल जिला अस्पताल में ही रखा गया है.