नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाज़ियाबाद नगर निगम के कविनगर जोन स्थित निर्माण विभाग के कार्यालय में शाम ढलते ही जाम से जाम टकराने लगते हैं, कार्यालय मयखाना बन जाता है. इसका खुलासा तब हुआ जब अपर नगर आयुक्त ने कार्यालय में छापा मारा. दरअसल, कुछ स्थानीय लोगों द्वारा नगर आयुक्त को सूचना दी कि कुछ लोगों के द्वारा कार्यालय परिसर में शराब पी जा रही है. सूचना मिलते ही नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने मामले का संज्ञान लेते हुए अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव द्वारा कार्यालय परिसर का निरीक्षण कराया.
अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव द्वारा मंगलवार रात 9 बजे मौके का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण करने अपर नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे तो कार्यालय परिसर का गेट अन्दर से बन्द पाया गया. जिसे खट-खटाने पर खोला गया. परिसर के अन्दर योगेश कुमार (अवर अभियन्ता निर्माण विभाग) और एक अन्य व्यक्ति नशे की हालत में पाए गए. अपर नगर आयुक्त ने जब योगेश कुमार से रात नाै बजे तक कार्यालय परिसर में मौजूद रहने का कारण पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए.
इसे भी पढ़ेंः अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
पूरे मामले की रिपोर्ट अपर नगर आयुक्त ने नगर आयुक्त को सौंपी. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने योगेश कुमार (अवर अभियन्ता निर्माण विभाग) को नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर जवाब मांगा है.