ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नोडल ऑफिसर ने लिया सामुदायिक किचन और सब्जी मंडी का जायजा - ghaziabad dm

गाजियाबाद में रविवार को नोडल ऑफिसर सुधीर कुमार गर्ग नगर निगम की सामुदायिक रसोई का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रसोई की व्यवस्था की सराहना की. साथ ही वे सब्जी मंडी का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि अभी मंडी में साफ-सफाई को लेकर सुधार की जरूरत है.

Nodal Officer Sudhir Kumar Garg inspected community kitchen and vegetable market in ghaziabad
नोडल ऑफिसर सुधीर कुमार गर्ग ने लिया रसोई का जायजा
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 3:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना को लेकर प्रशासन काफी सतर्क हो गई है. इसी बीच गाजियाबाद के नोडल ऑफिसर सुधीर कुमार गर्ग ने नगर निगम की सामुदायिक रसोई का जायजा लिया.

नोडल ऑफिसर सुधीर कुमार गर्ग ने लिया रसोई का जायजा

यहां पर उन्होंने रसोई की साफ-सफाई को लेकर कुछ दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सराहना की है कि जिला प्रशासन की मदद से खाना बनाने और गरीबों तक पहुंचाने की व्यवस्था काफी सुचारू रूप से चल रही है. उन्होंने सब्जी मंडी का भी जायजा लेते हुए कहा कि अभी मंडी में साफ-सफाई को लेकर सुधार की जरूरत है.


व्यवस्था देखने के लिए ऑफिसर की नियुक्त

नोडल ऑफिसर सुधीर कुमार गर्ग को शासन की तरफ से व्यवस्थाएं देखने के लिए नियुक्त किया गया है. यही वजह है कि वह महासंकट के दौरान तमाम जगहों का जायजा लेकर इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई कमी तो नहीं रह गई है. जो कमियां उन्हें दिखाई दे रही हैं, उस पर वह दिशानिर्देश देकर उन्हें ठीक करा रहे हैं.


कोई ना सोए भूखा

प्रशासन की कोशिश है कि जिले में कोई भी भूखा ना सोए. खुद डीएम अजय शंकर पांडेय व्यवस्था को देख रहे हैं. इसके अलावा नगर निगम के अधिकारी व्यवस्थाओं को संचालित करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा आश्रय स्थलों में भी रहने वाले प्रवासी मजदूरों की चिंता है. इसलिए नोडल ऑफिसर को जिम्मेदारी दी गई है कि वह सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवा कर उसकी रिपोर्ट शासन को भेजें. कल अधिकारियों से नोडल ऑफिसर ने मीटिंग की थी. जिसके बाद कई नई बातें सामने आई थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कोरोना को लेकर प्रशासन काफी सतर्क हो गई है. इसी बीच गाजियाबाद के नोडल ऑफिसर सुधीर कुमार गर्ग ने नगर निगम की सामुदायिक रसोई का जायजा लिया.

नोडल ऑफिसर सुधीर कुमार गर्ग ने लिया रसोई का जायजा

यहां पर उन्होंने रसोई की साफ-सफाई को लेकर कुछ दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सराहना की है कि जिला प्रशासन की मदद से खाना बनाने और गरीबों तक पहुंचाने की व्यवस्था काफी सुचारू रूप से चल रही है. उन्होंने सब्जी मंडी का भी जायजा लेते हुए कहा कि अभी मंडी में साफ-सफाई को लेकर सुधार की जरूरत है.


व्यवस्था देखने के लिए ऑफिसर की नियुक्त

नोडल ऑफिसर सुधीर कुमार गर्ग को शासन की तरफ से व्यवस्थाएं देखने के लिए नियुक्त किया गया है. यही वजह है कि वह महासंकट के दौरान तमाम जगहों का जायजा लेकर इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई कमी तो नहीं रह गई है. जो कमियां उन्हें दिखाई दे रही हैं, उस पर वह दिशानिर्देश देकर उन्हें ठीक करा रहे हैं.


कोई ना सोए भूखा

प्रशासन की कोशिश है कि जिले में कोई भी भूखा ना सोए. खुद डीएम अजय शंकर पांडेय व्यवस्था को देख रहे हैं. इसके अलावा नगर निगम के अधिकारी व्यवस्थाओं को संचालित करने में लगे हुए हैं. इसके अलावा आश्रय स्थलों में भी रहने वाले प्रवासी मजदूरों की चिंता है. इसलिए नोडल ऑफिसर को जिम्मेदारी दी गई है कि वह सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवा कर उसकी रिपोर्ट शासन को भेजें. कल अधिकारियों से नोडल ऑफिसर ने मीटिंग की थी. जिसके बाद कई नई बातें सामने आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.