नई दिल्ली/गाजियाबाद: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और गाजियाबाद जिले के नोडल अधिकारी ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी विकास कार्यों को सही रूप से संचालित करने और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के आदेश दिए गए.
'महिला अपराध की घटनाओं में हो त्वरित कार्रवाई'
समीक्षा बैठक में जिले की कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई और महिला अपराध की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए. नोडल अधिकारी ने कहा कि आपराधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. साथ ही दिल्ली अग्निकांड के मद्देनजर फायर सेफ्टी का भी ध्यान रखने के आदेश दिए.
किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर निर्देश
नरेंद्र भूषण ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिकता से गन्ना किसानों का भुगतान किया जाए. साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का राशन कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाए जाएं. इसके अलावा नोडल अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने, प्रदूषण कम करने और ऑनलाइन शिकायतों के जल्द निस्तारण के भी आदेश दिए.
डीएम समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा, नगर आयुक्त दिनेश चंद और मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.