ETV Bharat / city

गाजियाबाद: एक्शन मोड में नोडल अधिकारी, सैंपलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश - meeting update

नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी के द्वारा आज जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की गई. नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में सैंपलिंग का कार्य भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

Nodal officer conduct meeting regarding corona cases in ghaziabad
एक्शन मोड में नोडल अधिकारी
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से शासन से नामित नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी के द्वारा आज जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की गई. उत्तर प्रदेश शासन से नामित नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी लगातार कई दिनों से कोविड-19 को लेकर जनपद गाजियाबाद में भ्रमण पर हैं.

जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं संचालित

कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को बचाने के उद्देश्य से सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया जाए ताकि आमजन इस महामारी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अपना बचाव सुनिश्चित कर सके.



आइसोलेशन में किया जाए भर्ती

उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमित मिलने वाले व्यक्तियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और उन्हें तत्काल चिन्हित करते हुए आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.



बढ़ाई जाए सैंपलिंग

नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में सैंपलिंग का कार्य भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि वर्तमान में कोरोना के संक्रमित व्यक्ति अधिक संख्या में मिल रहे हैं. प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि सभी संक्रमित व्यक्तियों को समय पर उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इलाज संभव हो सके.


बढ़ाई जाए प्रशिक्षण क्षमता

उन्होंने कोविड-19 को लेकर प्रशिक्षण के कार्य की क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि सभी संक्रमित व्यक्तियों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सभी अस्पतालों में मानकों के अनुसार इलाज उपलब्ध हो सके.



कई अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, नगर आयुक्त दिनेश चंद, सभी अपर जिला अधिकारी गण, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला अधिकारी गण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से शासन से नामित नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी के द्वारा आज जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की गई. उत्तर प्रदेश शासन से नामित नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी लगातार कई दिनों से कोविड-19 को लेकर जनपद गाजियाबाद में भ्रमण पर हैं.

जागरूकता कार्यक्रम किए जाएं संचालित

कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद वासियों को बचाने के उद्देश्य से सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया जाए ताकि आमजन इस महामारी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए अपना बचाव सुनिश्चित कर सके.



आइसोलेशन में किया जाए भर्ती

उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमित मिलने वाले व्यक्तियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा तत्परता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और उन्हें तत्काल चिन्हित करते हुए आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.



बढ़ाई जाए सैंपलिंग

नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में सैंपलिंग का कार्य भी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने समीक्षा के दौरान कहा कि वर्तमान में कोरोना के संक्रमित व्यक्ति अधिक संख्या में मिल रहे हैं. प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि सभी संक्रमित व्यक्तियों को समय पर उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इलाज संभव हो सके.


बढ़ाई जाए प्रशिक्षण क्षमता

उन्होंने कोविड-19 को लेकर प्रशिक्षण के कार्य की क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि सभी संक्रमित व्यक्तियों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सभी अस्पतालों में मानकों के अनुसार इलाज उपलब्ध हो सके.



कई अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, नगर आयुक्त दिनेश चंद, सभी अपर जिला अधिकारी गण, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला अधिकारी गण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.