नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को आज 4 महीने पूरे होने पर आज 26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का एलान किया है. वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. आंदोलन को तेज करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा लगातार नई कवायदें कर रहा है.
ये भी पढे़ं : 6 साल से अधर में लटका पानी की टंकी का काम, जर्जर हालत में टंकी
वहीं गाज़ियाबाद में आज किसानोंं के भारत बंद का कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. सड़कों पर आम दिनों की तरह लोग आवागमन कर रहे हैं. इसके अलावा सड़कों पर ट्रैफिक भी उतना ही नजर दिखाई दे रहा है.
इसके अलावा बाजार भी आम दिनों की तरह खुले हैं लेकिन दूसरी तरफ भारत बंद को मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
ये भी पढे़ं : गाजियाबाद: बस ने मारी बाइक को टक्कर, बच्चे की जान बचाकर महिला ने दी खुद की जान
बता दें कि किसान नेताओं ने भारत बंद के एलान से पहले कहा था कि भारत बंद में ट्रांसपोर्टर्स व्यापारिक संगठन, ट्रेड यूनियन आदि समर्थन करेंगी लेकिन जमीनी स्तर पर इनका कोई खासा समर्थन नजर नहीं आ रहा है. सड़कों पर ऑटो टैक्सी और ट्रक चलते नजर आ रहे हैं.