नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में सीआईएसएफ कैंप के पास के नाले में नीलगाय गिर गई. जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची. नगर निगम की टीम ने क्रेन के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद नील गाय को बाहर निकाला गया.
वन विभाग को भी दी गई जानकारी
मामले की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है. हालांकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि ये नीलगाय नहीं है. लेकिन नीलगाय जैसी दिख रही है. बहरहाल वन विभाग पूरे मामले को देखेगा. और उसके बाद ही तय हो पाएगा कि यह कौन सी गाय थी. लेकिन कुल मिलाकर प्रशासन नगर निगम और पुलिस की सूझबूझ से वन्य जीव की जान बचाई जा सकी, और उसे सुरक्षित स्थान पर भेजा जा सका.
पॉश इलाके के नाले में कहां से आई नीलगाय
सवाल सबके सामने यही है कि नीलगाय पहुंच इलाके के नाले में कहाँ से पहुंची।अक्सर यह जंगल में पाई जाती है। लेकिन ऐसा कई बार देखा गया है कि वह हाईवे के आस पास आ जाती है. नीलगाय के हाईवे पर जाने से हादसा भी हो सकता था।लेकिन वह नाले में गिर गई और वक्त रहते उसकी जानकारी मिल गई।