नई दिल्ली/गाजियाबाद : एक नवविवाहिता, उसके पति और परिजनों को सरेआम बीच रोड पर पीटा गया. पीटने वाला एक बड़े नेता का बेटा बताया जा रहा है. नवविवाहिता के पक्ष में मार्केट के लोग आ गए और उन्होंने आरोपियों की गाड़ी तोड़कर उनकी पिटाई की. हैरत की बात यह है कि पुलिस ने नवविवाहिता और उनके परिजनों पर ही मामला दर्ज कर दिया. मारपीट की शुरुआत करने वाले युवकों को इसलिए बचाया जा रहा है क्योंकि उनमें से एक युवक किसी बड़े नेता का बेटा है. इसी आरोप के साथ नवविवाहिता के साथ आई महिलाओं ने शहर कोतवाली में धरना शुरू कर दिया है. मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है.
मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र के रमते राम रोड का है. वारदात दो दिन पहले हुई थी. जिसका मामला इतना तूल पकड़ गया है कि इस मामले में अब कोतवाली में पहुंची महिलाएं धरना देने की चेतावनी दे रही है. पूरा मामला रोडरेज का है. नवविवाहिता श्रद्धा जैन के मुताबिक वह अपने पति और बाकी परिवार के साथ अलग अलग गाड़ियों में रमते राम रोड से जा रही थी. उसी दौरान जाम लग गया और नव विवाहिता के भाई ने गाड़ी से उतर कर जाम खुलवाने की कोशिश की. इस बीच लग्जरी गाड़ी सवार युवकों से विवाहिता के भाई का झगड़ा हो गया. आरोप है कि झगड़े के दौरान युवकों ने विवाहिता के भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव में आए नवविवाहिता श्रद्धा जैन के पति के साथ भी मारपीट की गई.
ये भी पढे़ं : जब सभी मांगें मानने के लिए तैयार तो एक साल से क्यों बैठा रखा था ? सरकार के प्रस्ताव पर टिकैत
इस बीच जब श्रद्धा जैन गाड़ी से उतरी तो उनका भी हाथ मरोड़ दिया गया. यह सब होता देख मार्केट के कुछ लोग और श्रद्धा जैन के परिवार के बाकी लोग मौके पर आ गए. जिन्होंने आरोपियों की पिटाई कर दी. यही नहीं आरोपियों की गाड़ी भी भीड़ ने तोड़ दी. मतलब साफ है कि दोनों पक्षों का गुस्सा काफी ज्यादा था और दोनों पक्षों ने कानून हाथ में ले लिया. श्रद्धा जैन और उनके परिवार का आरोप है कि रिपोर्ट सिर्फ दूसरे पक्ष की तरफ से ही लिखी गई थी.
श्रद्धा जैन और उनके परिवार की शिकायत तक पुलिस ने नहीं ली है. उनके परिवार की मांग है कि उनकी तरफ से भी शिकायत दर्ज करके मामला दोबारा दर्ज किया जाए. इसी वजह से दो दिन से लगातार परिवार थाने के चक्कर काट रहा है. जब सब्र का बांध टूट गया तो परिवार की महिलाएं थाने में धरना देने के लिए पहुंच गई हैं. जिससे साफ है कि मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोप है कि पुलिस ने श्रद्धा जैन के परिवार की शिकायत इसलिए नहीं लिखी क्योंकि मारपीट की शुरुआत करने वाले पक्ष में से एक युवक किसी बड़े नेता का बेटा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप