नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ कैंप की तरफ से प्रवासी मजदूरों की मदद की जा रही है. एनडीआरएफ की कुछ टीमें आपदा प्रबंधन के साथ-साथ, प्रवासी मजदूरों तक खाने के पैकेट भी पहुंचा रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में मजदूरों तक राहत सामग्री पहुंचाई गई. इसी दौरान एनडीआरएफ की टीम ने 5000 खाने के पैकेट वितरित किए.
बायोलॉजिकल हथियारों से निपटने के भी इंतजाम
देश में एनडीआरएफ के पास ऐसे संसाधन भी मौजूद हैं, जो बायोलॉजिकल हथियारों के आक्रमण को भी नेस्तनाबूद कर सकते हैं. एनडीआरएफ के जवान हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए ट्रेंड होते हैं. जहां भी एनडीआरएफ होती है, वहां नामुमकिन काम को भी मुमकिन बना देती है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भी एनडीआरएफ का बेहद महत्वपूर्ण योगदान तमाम इलाकों में देखा जा रहा है.