ETV Bharat / city

लाेनी के BJP विधायक की दबंगई, बैंक का शटर गिराकर मार दिया ताला - लाेनी विधायक नंद किशाेर गुर्जर

निजी बैंक के कर्मियाें के द्वारा 10 हजार का लोन पास करने के लिए दो हज़ार रिश्वत मांगी जाती है. यह जानकारी मिलते ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर निजी बैंक पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से मामले को लेकर पूछताछ की. जब विधायक को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो बैंक का शटर गिराकर ताला लगा दिया.

ताला
ताला
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 9:12 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्हाेंने लोनी इलाके के एक निजी बैंक का शटर गिराकर उसमें ताला लगा दिया. विधायक ने आरोप लगाया कि बैंक द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ गरीबों को नहीं दिया जा रहा है.

विधायक का कहना था कि 10 हजार का लोन पास करने के लिए बैंक कर्मियों द्वारा दो हज़ार रिश्वत मांगी जाती है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर निजी बैंक पहुंचे और उन्होंने बैंक अधिकारियों से मामले को लेकर पूछताछ की. जब विधायक को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विधायक ने निजी बैंक का शटर गिराकर ताला लगा दिया. विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बिना किसी ब्याज के गरीबों को 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है.

लाेनी के BJP विधायक की दबंगई

इसे भी पढ़ेंः बुलडोजर की राजनीति! लोनी विधायक ने दिया बस्ती पर बुलडोजर चलाने का निर्देश

लोन के 191 फर्म निजी बैंक के पोर्टल पर दर्ज हुए. जिसमें से निजी बैंक द्वारा केवल एक लोन स्वीकृत किया गया है. गरीब लोग अपनी दिहाड़ी छोड़कर बैंक में फॉर्म भरने आते हैं. रेजिस्ट्रेशन का चार्ज देते हैं. कई चक्कर लगाते हैं. विधायक ने दावा किया है कि निजी बैंक द्वारा दाे हजार रुपये रिश्वत लेकर लोन पास किया गया है. विधायक के मुताबिक वह बैंक मैनेजर के पास गए और 190 फॉर्म को निरस्त करने का कारण पूछा लेकिन बैंक कर्मियों के पास कोई जवाब नही था.

बैंक से बाहर आते विधायक.
बैंक से बाहर आते विधायक.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्हाेंने लोनी इलाके के एक निजी बैंक का शटर गिराकर उसमें ताला लगा दिया. विधायक ने आरोप लगाया कि बैंक द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ गरीबों को नहीं दिया जा रहा है.

विधायक का कहना था कि 10 हजार का लोन पास करने के लिए बैंक कर्मियों द्वारा दो हज़ार रिश्वत मांगी जाती है. विधायक नंदकिशोर गुर्जर निजी बैंक पहुंचे और उन्होंने बैंक अधिकारियों से मामले को लेकर पूछताछ की. जब विधायक को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विधायक ने निजी बैंक का शटर गिराकर ताला लगा दिया. विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बिना किसी ब्याज के गरीबों को 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है.

लाेनी के BJP विधायक की दबंगई

इसे भी पढ़ेंः बुलडोजर की राजनीति! लोनी विधायक ने दिया बस्ती पर बुलडोजर चलाने का निर्देश

लोन के 191 फर्म निजी बैंक के पोर्टल पर दर्ज हुए. जिसमें से निजी बैंक द्वारा केवल एक लोन स्वीकृत किया गया है. गरीब लोग अपनी दिहाड़ी छोड़कर बैंक में फॉर्म भरने आते हैं. रेजिस्ट्रेशन का चार्ज देते हैं. कई चक्कर लगाते हैं. विधायक ने दावा किया है कि निजी बैंक द्वारा दाे हजार रुपये रिश्वत लेकर लोन पास किया गया है. विधायक के मुताबिक वह बैंक मैनेजर के पास गए और 190 फॉर्म को निरस्त करने का कारण पूछा लेकिन बैंक कर्मियों के पास कोई जवाब नही था.

बैंक से बाहर आते विधायक.
बैंक से बाहर आते विधायक.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.