नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब के साथ, चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में एक लग्जरी कार और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है. ट्रैक्टर-ट्रॉली में लकड़ी के लट्ठों के बीच शराब को छुपा कर रखा गया था. पकड़े गए आरोपी ने खुलासा किया है कि ये अवैध शराब हरियाणा से लाई जा रही थी. इस अवैध शराब की सप्लाई एनसीआर में होनी थी.
खुफिया ट्रंक में रखी गई थी अवैध शराब
दरअसल, पूरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लकड़ी के लट्ठों से लदी हुई थी. पहली नजर में देखने पर लगता था कि कोई किसान अपना सामान लेकर जा रहा है. लेकिन शक होने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली रुकवाई गई और उसमें से कुछ लकड़ी के लट्ठे नीचे उतरवाए गए. लकड़ी के लट्ठे नीचे उतारने पर अंदर बीच में बना एक खुफिया ट्रंक (बक्सा) दिखाई दिया. उस ट्रंक को खोल कर देखा गया तो पुलिस और आबकारी विभाग भी हैरान रह गया. लाखों रुपये की शराब को उसी ट्रंक में रखा गया था. ऊपर से देखने पर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता था कि उसमें शराब भरी होगी. ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे से आ रहे तस्करों को भी लग्जरी कार समेत पकड़ लिया गया.
अवैध शराब से होता है राजस्व का भारी नुकसान
त्यौहारी सीजन में नकली और मिलावटी सामान की बिक्री जोर-शोर से शुरू हो जाती है. उस पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन लगातार पुरजोर कोशिश कर रहा है. इसके साथ-साथ अवैध शराब पर भी शिकंजा बेहद जरूरी है. त्यौहारी सीजन में शराब की डिमांड भी बढ़ जाती है. ऐसे में गोरखधंधा करने वाले पूरी कोशिश करते हैं कि वे अवैध शराब को मार्केट में उतार सकें. इससे सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान होता है. अधिकारियों का दावा है कि ऐसे हर एक कारोबार पर प्रशासन और पुलिस के अलावा आबकारी विभाग भी सतर्कता से निगाह रख रहा है.