नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के गांव बेगमाबाद में हिंदू-मुस्लिम आपसी भाईचारे की एक मिसाल देखने को मिली है. जहां किराने की दुकान चलाने वाले अशोक कंसल की धर्मपत्नी ममता कंसल का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो जाने के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर सारी तैयारी करते हुए अंतिम संस्कार कराया है.
हिंदू रीत-रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार
ईटीवी भारत को मृतक महिला का अंतिम संस्कार कराने में सहयोग कराने वाले मोदीनगर के किदवई नगर निवासी टीम खादिम के सदस्य नौशाद हवारी ने बताया कि उनके मोहल्ले के पास परचून की दुकान चलाने वाले लाला जी की पत्नी का बीमारी के चलते देहांत हो गया था. जिसके बाद आसपास के सभी हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार की सभी प्रक्रियाओ को पूरा कराया है. जिसमें सभी मुस्लिम साथियों ने हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की एक मिसाल कायम की है.
ये भी पढ़ें : पाबंदी में ढील से गहरा सकता है महामारी का संकट : डब्ल्यूएचओ
हिंदू समुदाय ने जताया आभार
स्थानीय निवासियों का कहना है कि आज जिस तरीके से मुस्लिम समुदाय ने अंतिम संस्कार में सहयोग किया है. उससे भाईचारे की एक मिसाल कायम होती है. वह चाहते हैं कि यह भाईचारा हमेशा बना रहना चाहिए. आज इस काम के लिए वह सभी मुस्लिम भाइयों का शुक्रिया अदा करते हैं.