नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 9 हजार की नगदी और मोबाइल बरामद किए हैं. दोनों युवक रोजाना लाखों रुपए का सट्टा लगाते थे.
सटोरियों को मकान से किया गिरफ्तार
मुरादनगर थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नगर की विजय मंडी में एक मकान में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का काम चल रहा है. टीम के साथ पुलिस ने मकान पर छापा मारा.
थाना प्रभारी ने बताया कि छापे के दौरान क्रिकेट मैच पर दो युवक सट्टा लगाते हुए पकड़े गए. जिनके अपना नाम विपिन निवासी मोहल्ला महाजनान और शेखर सिंघल निवासी विजय मंडी मुरादनगर है.
10 साल से लगा रहे थे सट्टा
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से तलाशी के दौरान 9 हजार की नगदी और मोबाइल बरामद किए गए हैं. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 10 साल से यह दोनों क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे थे. दोनों को पकड़ने वाली टीम में कस्बा चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह भी शामिल रहे.