नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर श्मशान घाट के भयानक हादसे के बाद मुराद नगर पालिका के चेयरमैन विकास तेवतिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जहां उन्होंने एक ओर स्वयं को निर्दोष बताया है. तो वहीं दुसरी ओर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिलाने की भी बात कही है.
मुआवजा बढ़ाने की रखी मांग
भाजपा नेता और मुरादनगर पालिका परिषद के चेयरमैन विकास तेवतिया का कहना है कि इससे दुखद हादसा ना उन्होंने अपने जीवन में कभी देखा और ना ही सुना है. इस हादसे की उन्हें बहुत अधिक पीड़ा है. जिसको लेकर वह मुख्यमंत्री से अपील करना चाहते हैं कि मृतकों के परिजनों का मुआवजा और बढ़ाया जाए और वह स्वयं भी प्रयास करेंगे कि नगर पालिका परिषद की ओर से उनकी मदद की जाए.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: हादसे ने चलने फिरने में किया लाचार, विधवा मां और बहन ने बताई आपबीती
सामग्री की जांच करने वाले लोग दोषी
चेयरमैन का कहना है कि इस मामले में निर्माण करने वाले और सामग्री की जांच करने वाले लोग दोषी हैं. उनका कहना है कि अगर कोई व्यक्ति उनके ऊपर आरोप लगाता है. तो वह चाहते हैं कि शासन और प्रशासन उनकी भी जांच करें और अगर वह इस मामले में दोषी पाए जाते हैं. तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.