नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट पर हुए हादसे का मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है. मानवाधिकार कार्यकर्ता अधिवक्ता विष्णु कुमार गुप्ता ने आयोग में याचिका दायर कर जल्द जांच पूरी करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही मृतकों के परिवार को 10 लाख मुआवजे की मांग की है.
याचिका में हैं ये मांगें
विष्णु कुमार गुप्ता ने आयोग में दायर की अपनी याचिका में लिखा कि यह हादसा लापरवाही से हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को आदेश दिया जाए कि मृतकों के परिवार को कम से कम 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिले. इस हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को भी तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए ताकि वे जल्द ठीक हो सकें. घटना की उच्चस्तरीय जांच मंडलायुक्त एवं आईजी जोन मेरठ से निश्चित समय में एक सप्ताह के अंदर कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.
छत गिरने से 25 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि रविवार दोपहर मुरादनगर के उखलारसी में श्मशान स्थल पर बनी गैलरी की छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 12 लोग घायल हो गए थे. जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.