नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर देशभर में लाॅकडाउन का दूसरा चरण जारी है. इसलिए सभी लोग अपने-अपने घरों में बैठकर कोरोना वायरस के इस संक्रमण से जंग लड़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ खुराफाती तत्व लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए भी नजर आ रहे हैं और बेवजह सड़कों पर घूम कर कोरोना वायरस को दावत दे रहे हैं.
यहां-यहां किया पैदल मार्च
इसी के मद्देनजर गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी और एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने ऐसे असमाजिक तत्वों और कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए हुए हैं. इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर गाजियाबाद प्रभात कुमार और मुरादनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कस्बा चौकी इंचार्ज निरंजन सिरोही समेत दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च किया. पैदल मार्च करते हुए क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार बस स्टैंड चौकी से लेकर मेन कस्बा रोड होते हुए रावली रोड पर पहुंचे. रावली रोड का जायजा लेने के बाद वह मुरादनगर कस्बे के मुख्य ओलंपिक तिराहे पहुंचे.