नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा बौद्ध धर्म अपनाने का मुद्दा बड़ा सियासी रूप ले चुका है. इसे लेकर अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है. संजय सिंह ने चिट्ठी के जरिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर प्रदेश में जातीय हिंसा की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
सांसद वी. के. सिंह ने 'आप' पर लगाए आरोप
आम आदमी पार्टी के आरोपों के बाद केंद्रीय मंत्री और सांसद वी. के. सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी खुद लोगों को बहला फुसला रही है. आम आदमी की पार्टी की नियत साफ नहीं है. मैं यह कहूंगा आम आदमी पार्टी को ऐसी चीजों से बचना चाहिए.
लोगों ने अपनाया बौद्ध धर्म
बता दें कि 14 अक्टूबर को गाजियाबाद से करेड़ा गांव में वाल्मीकि समाज के 50 परिवारों के 236 लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया था. हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया था की करेड़ा में धर्मांतरण के संबंध में साक्ष्य उपलब्ध नहीं हुए हैं.