नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में होने जा रहे नेताओं के होली मिलन समारोह पर कोरोना वायरस का साया छाया हुआ है. कोरोना वायरस को लकेर सांसद जनरल वीके सिंह और लोनी चेयरमैन मनोज धामा समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने होली मिलन समारोह निरस्त कर दिए हैं.
6 मार्च को सुबह 11 बजे सांसद वी के सिंह ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था, लेकिन जानकारी के अनुसार होली मिलन समारोह को निरस्त कर दिया गया है.
चिकित्सकों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा है. होली मिलन समारोह में गले मिलने की परंपरा है, जिससे कि वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमित हो सकता है. इसी कारण प्रधानमंत्री, गृहमऺत्री तक ने होली मिलन समारोह निरस्त कर दिए हैं.