ETV Bharat / city

कृषि कानून: किसानों के कंधों से बंदूक चला रहा विपक्ष- सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह - Kisan Jan Jagran Abhiyan

जनपद गाजियाबाद के भोजपुर ब्लॉक में किसान जन जागरण अभियान को संबोधित करने बागपत से सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने कृषि कानून को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जो किसानों में भ्रामक स्थिति पैदा की है. उसी दूर करने के लिए भाजपा जन जागरण अभियान चला रही है.

MP Satyapal Singh on agricultural law Farmers came under the illusion of opposition
सांसद सत्यपाल सिंह
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 3:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : देशभर में कृषि कानून का विरोध देखने को मिला रहा है. किसान कृषि कानून को किसान विरोधी कह रहे हैं और इस बिल को लेकर विपक्ष भी सरकार पर लगातार हमलाव है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि विपक्ष किसानों में भ्रम फैला रहा है. इसी भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा 7 राज्यों में किसान जन जागरण अभियान चला रही है.

क्या बोले बागपत से सांसद

किसानों को जागरूक करने के लिए बागपत से सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह भोजपुर ब्लॉक में आयोजित किसान जन जागरण अभियान में पहुंचे. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह से की खास बातचीत की. ईटीवी भारत को बागपत लोकसभा सीट से सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि कृषि कानून को लेकर पूरे देश के किसान आंदोलन नहीं कर रहे हैं.

80 से 90 फीसदी किसान जो विपक्ष द्वारा भ्रमित नहीं हुए हैं, वो इस आंदोलन में शामिल नहीं है. पंजाब, हरियाणा में जो किसान भ्रमित हुए हैं, वही इस आंदोलन में शामिल हुए हैं. इसलिए वह खुद किसान परिवार से होने के नाते कहना चाहते हैं कि यह कृषि कानून किसानों के हित में है.

सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा

विपक्ष इस कृषि कानून को लेकर किसानों में भ्रम फैला रहा है, क्योंकि उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं है. इसलिए वह किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहा है. इसलिए अब भाजपा सरकार किसान जन जागरण अभियान के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का काम कर रही है.

'योगी सरकार में बंद हुई डकैती-अपहरण'

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो मोदीनगर भी सुरक्षित नहीं था मोदीनगर में अपहरण, डकैती और मोदीनगर के पास चोर बाजार चलता था, लेकिन अब योगी सरकार में यह सब बंद हो गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : देशभर में कृषि कानून का विरोध देखने को मिला रहा है. किसान कृषि कानून को किसान विरोधी कह रहे हैं और इस बिल को लेकर विपक्ष भी सरकार पर लगातार हमलाव है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि विपक्ष किसानों में भ्रम फैला रहा है. इसी भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा 7 राज्यों में किसान जन जागरण अभियान चला रही है.

क्या बोले बागपत से सांसद

किसानों को जागरूक करने के लिए बागपत से सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह भोजपुर ब्लॉक में आयोजित किसान जन जागरण अभियान में पहुंचे. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह से की खास बातचीत की. ईटीवी भारत को बागपत लोकसभा सीट से सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने बताया कि कृषि कानून को लेकर पूरे देश के किसान आंदोलन नहीं कर रहे हैं.

80 से 90 फीसदी किसान जो विपक्ष द्वारा भ्रमित नहीं हुए हैं, वो इस आंदोलन में शामिल नहीं है. पंजाब, हरियाणा में जो किसान भ्रमित हुए हैं, वही इस आंदोलन में शामिल हुए हैं. इसलिए वह खुद किसान परिवार से होने के नाते कहना चाहते हैं कि यह कृषि कानून किसानों के हित में है.

सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा

विपक्ष इस कृषि कानून को लेकर किसानों में भ्रम फैला रहा है, क्योंकि उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं है. इसलिए वह किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहा है. इसलिए अब भाजपा सरकार किसान जन जागरण अभियान के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का काम कर रही है.

'योगी सरकार में बंद हुई डकैती-अपहरण'

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो मोदीनगर भी सुरक्षित नहीं था मोदीनगर में अपहरण, डकैती और मोदीनगर के पास चोर बाजार चलता था, लेकिन अब योगी सरकार में यह सब बंद हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.