ETV Bharat / city

गाजियाबादः चलती गाड़ी से टिक टॉक वीडियो बनाना पड़ा महंगा, 18 हजार का चालान कटा

गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चलती गाड़ियों की छत पर बैठकर टिक टॉक वीडियो बनाया जा रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक गाड़ी का नंबर तलाश लिया है, जिसका 18 हजार का चालान भी कर दिया गया है.

moving car tik tok video viral in ghaziabad
टिक टॉक वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 9:39 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चलती गाड़ियों की छत पर दो अलग-अलग युवकों को बैठे हुए देखा जा सकता है. ये युवक टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक गाड़ी का नंबर तलाश लिया है, जिसका 18 हजार का चालान भी कर दिया गया है. वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. टिक टॉक बनाने की चाहत में ये युवक जो स्टंट कर रहे हैं, उससे कोई हादसा भी हो सकता है.

एलिवेटेड रोड के नीचे का वीडियो

वीडियो देखकर पता चलता है कि यह वीडियो गाजियाबाद में गंगा नदी के पास का है. दरअसल, यह वीडियो एलिवेटेड रोड के नीचे का है. यह सड़क एलिवेटेड रोड बनने के बाद काफी सुनसान रहती है. साथ में हिंडन नदी के होने के चलते लोग यहां पर रफ्तार पर नियंत्रण रखते हैं, लेकिन युवकों ने इस जगह को टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किया.

टिक टॉक वीडियो वायरल...

ये भी पढ़ेंः- पुलिस की गाड़ी में बनाया गया टिक-टॉक वीडियो हुआ वायरल, जांच के आदेश

हो सकता था हादसा

अगर किसी भी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ता और युवक नीचे गिर जाते, तो उनकी जान जा सकती थी. पास में हिंडन नदी है. अगर गाड़ी अनियंत्रित होती तो वह हिंडन नदी में जा सकती थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसी हरकत करने वाले हर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होगी. दूसरी गाड़ी का नंबर भी तलाशा जा रहा है. उस पर नंबर प्लेट नहीं थी.

ये भी पढ़ेंः- गाजियाबादः पुलिस की गाड़ी में बनाया टिक टॉक वीडियो, पहुंचा हवालात

रसूख दिखाने के लिए बनाता है वीडियो

दरअसल, गाजियाबाद की सड़कों पर लगातार इस तरह के वीडियो बनाए जाने की खबरें अब आम होती जा रही हैं. हाल ही में कुछ और वीडियो भी गाजियाबाद में वायरल हुए हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग अपना रसूख दिखाने के लिए इस तरह के वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करत हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चलती गाड़ियों की छत पर दो अलग-अलग युवकों को बैठे हुए देखा जा सकता है. ये युवक टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक गाड़ी का नंबर तलाश लिया है, जिसका 18 हजार का चालान भी कर दिया गया है. वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. टिक टॉक बनाने की चाहत में ये युवक जो स्टंट कर रहे हैं, उससे कोई हादसा भी हो सकता है.

एलिवेटेड रोड के नीचे का वीडियो

वीडियो देखकर पता चलता है कि यह वीडियो गाजियाबाद में गंगा नदी के पास का है. दरअसल, यह वीडियो एलिवेटेड रोड के नीचे का है. यह सड़क एलिवेटेड रोड बनने के बाद काफी सुनसान रहती है. साथ में हिंडन नदी के होने के चलते लोग यहां पर रफ्तार पर नियंत्रण रखते हैं, लेकिन युवकों ने इस जगह को टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किया.

टिक टॉक वीडियो वायरल...

ये भी पढ़ेंः- पुलिस की गाड़ी में बनाया गया टिक-टॉक वीडियो हुआ वायरल, जांच के आदेश

हो सकता था हादसा

अगर किसी भी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ता और युवक नीचे गिर जाते, तो उनकी जान जा सकती थी. पास में हिंडन नदी है. अगर गाड़ी अनियंत्रित होती तो वह हिंडन नदी में जा सकती थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसी हरकत करने वाले हर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होगी. दूसरी गाड़ी का नंबर भी तलाशा जा रहा है. उस पर नंबर प्लेट नहीं थी.

ये भी पढ़ेंः- गाजियाबादः पुलिस की गाड़ी में बनाया टिक टॉक वीडियो, पहुंचा हवालात

रसूख दिखाने के लिए बनाता है वीडियो

दरअसल, गाजियाबाद की सड़कों पर लगातार इस तरह के वीडियो बनाए जाने की खबरें अब आम होती जा रही हैं. हाल ही में कुछ और वीडियो भी गाजियाबाद में वायरल हुए हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग अपना रसूख दिखाने के लिए इस तरह के वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.