नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर-मुरादनगर क्षेत्रवासियों को काफी लंबे समय से बंदरों के आतंक से जूझना पड़ रहा है, लेकिन लाख धरने, प्रदर्शनों के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसकी वजह से आए दिन बंदर महिला और बच्चों को काट कर घायल कर रहे हैं. हाल ही में अपने घर की छत पर टहल रहे कोरोना मरीज को बंदर ने काट कर घायल कर दिया है. ऐसे में उन्होंने मोदीनगर नगर पालिका परिषद से बंदरों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है.
Ghazipur Border: राकेश टिकैत का जन्मदिन मनाने के लिए 11 क्विंटल रसगुल्ले लेकर पहुंचे नरेश टिकैत
हरमुखपुरी और सुचेतापुरी में बंदरों का आतंक
स्थिति को देखते हुए उन्होंने एंटी रैबीज इंजेक्शन तो लगवा लिया है, लेकिन उनका सवाल मोदीनगर नगर पालिका परिषद से यह है कि इस समस्या से महिलाएं और बच्चे कैसे निजात पाएंगे, क्योंकि मोदीनगर की हरमुख पुरी और सुचेता पुरी में बंदरों का राज चल रहा है, जिसकी वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरते हैं. पीड़ित विशेष त्यागी ने सोशल मीडिया के जरिए समाजसेवियों और मीडिया से इस आवाज को उठाने की गुहार लगाई है.