नई दिल्ली/गाजियाबादः लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने और बेहतर इलाज कराने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने मोदीनगर के एसआरएम कॉलेज को 450 बेड का कोविड-19 एल 1 अस्पताल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है.
इस कार्य का निरीक्षण करने के लिए खुद गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे मौके पर पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कुछ जरूरी निर्देश दिए. निर्देश में कॉलेज में 450 बेड की व्यवस्था और कोविड-19 को लेकर प्रोटोकॉल के अनुसार सभी व्यवस्थाएं जल्द पूरा कराने के लिए कहा है.
यह दूसरा कोविड-19 अस्पताल होगा
गाजियाबाद जिलाधिकारी कोविड-19 महामारी को लेकर काफी गंभीरता से काम कर रहे हैं. इससे पहले भी मोदीनगर में ही दिव्य ज्योति मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 एल 1 अस्पताल के रूप में जिलाधिकारी के प्रयास से शुरू किया गया है. ताकि जनपद में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ने पर सभी को प्रोटोकॉल के तहत इलाज उपलब्ध कराया जा सके.