नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के आदेश के बाद मोदीनगर के बाजार पूर्ण रूप से खुल चुके हैं. लेकिन दुकानदारों का कहना है कि लाॅकडाउन की वजह से बाजार में काफी मंदी है और लाॅकडाउन की वजह से विदेशों से सामान ना आ पाने की वजह से सामान की कीमतों में बढ़ोतरी भी हुई है, जिसकी वजह से दुकानों पर समान नहीं बिक पा रहा हैं.
खुल चुके हैं बाजार
लाॅकडाउन के चौथे चरण में गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने 22 मई को गाजियाबाद जिले के बाजार खोलने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की थी, जिसके अनुसार जिले में बाजार खोलने की पूरी व्यवस्था की गई है और बाजार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खोले जाएंगे. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. आज 28 मई बृहस्पतिवार को मोदीनगर क्षेत्र के बाजार पूर्ण तरीके से खुले हुए हैं, आखिर बाजार खुलने के बाद कैसे हैं हालात, इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने मोदीनगर के मेन गुरुद्वारा बाजार का जायजा लिया और व्यापारियों से खास बातचीत की.
गुरुद्वारा रोड पर कॉस्मेटिक दुकानदार प्रियंक सिंघल ने बताया कि आज बाजार खुलने के बाद उनकी दुकानदारी थोड़ी ठीक है, लेकिन दो महीने के लाॅकडाउन के दौरान व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
सामानों के बढ़े दाम
ईटीवी भारत को मोबाइल दुकानदार अर्पित गर्ग ने बताया कि बाजार में अभी सेल काफी कम है. क्योंकि चाइना से सामान का आदान-प्रदान नहीं हो पा रहा है, इसलिए सामानों के दाम बढ़ गए हैं. जिसकी वजह से उनकी दुकानदारी में भी कमी आई है. लेकिन फिर भी ऑनलाइन शॉपिंग बंद होने की वजह से उनको लाॅकडाउन में थोड़ी बहुत राहत मिल रही है.