ETV Bharat / city

किसानों की महापंचायत के बाद सरकार को झुकना पड़ेगा : नरेश टिकैत

किसान आंदोलन में गाजीपुर बॉर्डर पर मनाए गए पगड़ी संभाल दिवस में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचकर सरकार को किसानों को लेकर गलतफहमी दूर करने के लिए कहा.

farmers protest in delhi borders,  farmers protest  delhi farmers protest,  farmers protest in ghazipur border,  दिल्ली में किसान आंदोलन  गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन
किसान नेता नरेश टिकैत
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 6:54 PM IST

गाजियाबाद/नई दिल्ली : राजधानी के गाजीपुर बॉर्डर समेत विभिन्न सीमाओं पर पिछले तीन महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है, जहां वह कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर डटे हुए हैं.

किसान नेता नरेश टिकैत

आंदोलन में तेजी लाने के लिए प्रदर्शन स्थलों पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गाजीपुर बॉर्डर पर आज "पगड़ी संभाल दिवस" मनाया गया, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे.

इस दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि 90 दिन से चले आ रहे आंदोलन को वह अभी सिर्फ 9 दिन का मानते हैं क्योंकि अभी तक किसी भी किसान के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. वहीं आंदोलन के भविष्य को लेकर टिकैत ने कहा कि सरकार को यह गलतफहमी दूर कर देनी चाहिए कि किसान बॉर्डर से वापस लौट जाएगा. सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए देश का किसान हर गांव में महापंचायत करेगा.

पढ़ें : दिल्ली दंगों का एक साल, जानिए सिलसिलेवार घटनाक्रम

वहीं, मौसम में हो रहे बदलाव पर आंदोलनकारी किसानों के मंसूबों पर उन्होंने कहा कि किसान सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में खेतों में डटकर खड़ा रहता है. ऐसे में उसके लिए गर्मी के मौसम में बॉर्डर पर डटे रहना कोई नई बात नहीं है.

गाजियाबाद/नई दिल्ली : राजधानी के गाजीपुर बॉर्डर समेत विभिन्न सीमाओं पर पिछले तीन महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है, जहां वह कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर डटे हुए हैं.

किसान नेता नरेश टिकैत

आंदोलन में तेजी लाने के लिए प्रदर्शन स्थलों पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गाजीपुर बॉर्डर पर आज "पगड़ी संभाल दिवस" मनाया गया, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे.

इस दौरान नरेश टिकैत ने कहा कि 90 दिन से चले आ रहे आंदोलन को वह अभी सिर्फ 9 दिन का मानते हैं क्योंकि अभी तक किसी भी किसान के हौसले पस्त नहीं हुए हैं. वहीं आंदोलन के भविष्य को लेकर टिकैत ने कहा कि सरकार को यह गलतफहमी दूर कर देनी चाहिए कि किसान बॉर्डर से वापस लौट जाएगा. सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए देश का किसान हर गांव में महापंचायत करेगा.

पढ़ें : दिल्ली दंगों का एक साल, जानिए सिलसिलेवार घटनाक्रम

वहीं, मौसम में हो रहे बदलाव पर आंदोलनकारी किसानों के मंसूबों पर उन्होंने कहा कि किसान सर्दी, गर्मी और बरसात के मौसम में खेतों में डटकर खड़ा रहता है. ऐसे में उसके लिए गर्मी के मौसम में बॉर्डर पर डटे रहना कोई नई बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.