नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नगर निगम ने लोहिया नगर में अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण करवाया है. एयरपोर्ट पर मौजूद अत्याधुनिक शौचालय की तर्ज पर निर्माण किया गया है. नगर निगम द्वारा बनाए गए मॉडर्न शौचालय में गीले हाथों को सुखाने के लिए ना सिर्फ ड्रायर लगाया गया है, बल्कि महिलाओं के लिए भी यहां विशेष इंतजाम है. शौचालय में ऑटोमेटिक सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीने लगाई गई हैं.
शौचालय में चप्पल मौजूद
बेघर और असहाय लोग अक्सर नंगे पैर शौचालय का प्रयोग करते हैं, ऐसे में उनके लिए बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा बढ़ जाता है. नगर निगम ने ऐसे लोगों के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. जिन लोगों के पैरों में जूते-चप्पल नहीं होते, उनके लिए शौचालय में चप्पलों की व्यवस्था भी की गई है. यहां 4 नंबर से लेकर 8 नंबर तक चप्पल शौच के दौरान इस्तेमाल करने के लिए मौजूद है.
'कर रहे हैं पीएम मोदी का सपना पूरा'
नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच ना करें, उसी को ध्याम में रखते हुए नगर निगम द्वारा सार्वजनिक शौचालयों को तैयार किया गया. शौचालयों में तमाम सुविधाएं दी गई हैं जो कि एक अच्छे परिवार के घर के शौचालय में होती है. सार्वजनिक शौचालय में अधिकतर गरीब वर्ग के लोग आते हैं, जिनके पैरों में चप्पल नहीं होती है. ऐसे तमाम लोगों के लिए शौचालय में चप्पलों की व्यवस्था भी की गई है. गाजियाबाद नगर निगम की इस पहल से शहरवासी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.