नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को देखते हुए पुलिसकर्मियों को भी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है. गाजियाबाद की डासना जेल के अंदर भी कई खूंखार अपराधी बंद हैं. जेल में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए हर जरूरी तैयारी की गई है. खूंखार अपराधी विकास दुबे ने जिस तरह से पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया, उससे पुलिसकर्मियों और जेल सुरक्षाकर्मियों को लेकर सभी की चिंताएं बढ़ती दिख रही है. गाजियाबाद की डासना जेल में सुरक्षा और संबंधित उपकरणों को परखने के लिए मॉक ड्रिल की गई.
पूर्व में आई है खबरें
पूर्व के सालों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से कैदियों के बीच मारपीट और हत्या तक की खबरें सामने आई हैं. बागपत की जेल में खूंखार अपराधी की हत्या ही कर दी गई थी. ऐसी स्थितियां दोबारा ना उत्पन्न हो, उसे लेकर सरकार ने कई ठोस कदम जिलों को लेकर उठाए हैं. अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर इस तरह की मॉक ड्रिल इसीलिए जरूरी भी मानी जाती है.