नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने बुद्धवार की रात एक टेंट कारोबारी पर जानलेवा हमला किया. अपाचे बाइक पर आए बदमाशों ने टेंट कारोबारी को गोली मार दी और फरार हो गए. आनन-फानन में घायल टेंट कारोबारी को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
टेंट कारोबारी सुंदर पाल अपनी दुकान के बाहर मौजूद थे. इसी दौरान दो बदमाश मोटर साइकिल पर आए और उन्होंने सुंदर पाल को गोली मार दी. वारदात के बाद जमा हुई भीड़ ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुंदरपाल को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में एडमिट कराया. जहां उसका इलाज जारी है.
अभी तक वारदात का कारण साफ नहीं हो पाया है. समझा जा रहा है कि कारोबारी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुंदर पाल का कुछ दिन पहले कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. यह झगड़ा एक शादी समारोह में टेंट लगाने को लेकर हुआ था.
पुलिस कारोबारी रंजिश के नजरिए से ही वारदात की तफ्तीश कर रही है. इसके अलावा दूसरे पहलुओं पर भी पुलिस की नजर है, लेकिन हमलावरों का अब तक कोई सुराग़ नहीं लग सका है. पुलिस इलाके के तमाम CCTV के जरिए हमलावरों के सुराग तलाश रही है.