नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बेहद बुलंद हैं. जिले के लोनी थाना क्षेत्र के सिरौली गांव में बैखोफ बदमाशों ने घर में घुसकर युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी और फरार हो गए. बताया जा रहा है कि तीन बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है.
अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत
बदमाशों ने युवक पर करीब आधा दर्जन गोलियां चलाईं. घटना के बाद आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जिस युवक की हत्या की गई है उसका नाम जैनेन्द्र था. वह खेती करता था. इसके अलावा जैनेन्द्र का प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन क्षेत्रों में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं, ICMS से हुआ खुलासा
सिर और सीने पर चलाई गई गोलियां
लोनी क्षेत्र के सिरौली गांव में मंगलवार देर शाम अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर युवक की हत्या से अफरातफरी मच गई. सिरौली निवासी म्रतक 35 वर्षीय युवक जैनेंद्र बंसल उर्फ जेनी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर और खेती किया करता था. शाम करीब 6 बजे 3 बाइक सवार बदमाश उसके घर पहुंचे. एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा जबकि दो युवक उसके घर के अंदर दाखिल हो गए. घर के गेट पर बदमाशों ने जैनेंद्र के भतीजे से उसको बुलाने के लिए कहा. जैनेंद्र के वहां पहुंचते ही बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. करीब आधा दर्जन गोलियां बदमाशों द्वारा चलायी गईं. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक को पांच गोलियां लगी हैं. तीन गोली सिर में और दो गोली सीने में मारी गई थीं. इस वारदात की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है.
दुश्मनी की बात से परिवार का इनकार
परिवार के अनुसार, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वहीं इस पूरी वारदात से साफ है कि बदमाश बेहद बेखोफ थे और हत्या के इरादे से पूरी तैयारी से आए थे. गोलियां चलाकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी है.