ETV Bharat / city

मुरादनगर नगर पालिका परिषद की महिला सफाई कर्मचारी के साथ की गई अभद्रता

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:47 PM IST

मुरादनगर नगर पालिका परिषद में 7 साल से सफाई का काम कर रही महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है.

misbehave case with Muradnagar Municipal Council women worker
महिला सफाई कर्मचारी के साथ की गई अभद्रता

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक और सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा की उपाधि से नवाजा जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर मुरादनगर में सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है. अब से कुछ दिन पहले ही सभासद के परिजनों द्वारा मुरादनगर नगर पालिका परिषद के एक सफाई सुपरवाइजर के साथ मारपीट की गई थी, अब वहीं दूसरी ओर नगर पालिका की महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है.

महिला सफाई कर्मचारी के साथ की गई अभद्रता
ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद की महिला सफाई कर्मचारी ने बताया कि आज सुबह ब्रज विहार की गली नंबर 10 में झाड़ू लगा रही थी, वहां मौजूद स्थानीय निवासी हैं उनसे अपने घर के बाहर झाड़ू लगाने को कहने लगा, इस पर उन्होंने कहा कि वह थोड़ी देर बाद यहां पर झाड़ू लगा देगी. इसको लेकर स्थानीय निवासी उनके साथ गाली गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा. इसके साथ ही महिला सफाई कर्मी का कहना है कि उनके साथ मारपीट और उनके कानों से कुंडल भी खींच लिए गए हैं. इस पूरे मामले को लेकर महिला ने पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है.
पीड़ित महिला और उसके पति के साथ की गई अभद्रता
पीड़ित महिला के पति ने बताया कि जैसे ही उनकी पत्नी ने उनको घटना की जानकारी दी वह फौरन मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्र भाषा का का उपयोग करते हुए आरोपी ने पुलिस के सामने ही मारने की धमकी दी है. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने मुरादनगर पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है और उनको कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले को लेकर मुरादनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह से बातचीत की तो उनका कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उस पर कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक और सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा की उपाधि से नवाजा जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर मुरादनगर में सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है. अब से कुछ दिन पहले ही सभासद के परिजनों द्वारा मुरादनगर नगर पालिका परिषद के एक सफाई सुपरवाइजर के साथ मारपीट की गई थी, अब वहीं दूसरी ओर नगर पालिका की महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है.

महिला सफाई कर्मचारी के साथ की गई अभद्रता
ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद की महिला सफाई कर्मचारी ने बताया कि आज सुबह ब्रज विहार की गली नंबर 10 में झाड़ू लगा रही थी, वहां मौजूद स्थानीय निवासी हैं उनसे अपने घर के बाहर झाड़ू लगाने को कहने लगा, इस पर उन्होंने कहा कि वह थोड़ी देर बाद यहां पर झाड़ू लगा देगी. इसको लेकर स्थानीय निवासी उनके साथ गाली गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा. इसके साथ ही महिला सफाई कर्मी का कहना है कि उनके साथ मारपीट और उनके कानों से कुंडल भी खींच लिए गए हैं. इस पूरे मामले को लेकर महिला ने पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है.
पीड़ित महिला और उसके पति के साथ की गई अभद्रता
पीड़ित महिला के पति ने बताया कि जैसे ही उनकी पत्नी ने उनको घटना की जानकारी दी वह फौरन मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्र भाषा का का उपयोग करते हुए आरोपी ने पुलिस के सामने ही मारने की धमकी दी है. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने मुरादनगर पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है और उनको कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले को लेकर मुरादनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह से बातचीत की तो उनका कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उस पर कार्रवाई की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.