नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने गांधी और रामराज्य को लेकर एक अनोखा बयान दिया है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि गांधीजी हमेशा रामराज्य की बात करते थे लेकिन बिना हथियारों के रामराज्य संभव ही नहीं है. उन्होंने बिना तीर कमान के भगवान श्री राम की कल्पना नहीं की जा सकती. यह बात उन्होंने गाजियाबाद में जन-जन के राम रामायण कॉन्क्लेव में संबोधन के दौरान कही.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि जहां न्याय हो, जहां प्रेम हो और जहां दुखों का कारण राज्य से संबंधित ना हो, उसे रामराज्य कहते हैं. इसी का प्रचार करने के लिये जन-जन के राम रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. यह केवल धार्मिक विषय के लिये नहीं है.
पुलिस हिरासत में टिल्लू की हत्या की साजिश, पंजाब में हत्या कर आए थे शूटर
वहीं गांधी जी को लेकर दिये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले को तूल नहीं देना चाहिए. मैंने यह कहा है कि गांधी जी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक आजादी की जो इच्छा थी, उसे बलवती किया. लेकिन उनके रामराज्य की जो कल्पना थी, वो बिना हथियार के नहीं हो सकती, क्योंकि राम बिना हथियार के नहीं थे. बिना शक्ति के राम नहीं थे. केवल अहिंसा के बल पर अधूरे राम के कारण रामराज्य स्थापित नहीं हो सकता. हथियारों की जरूरत हमेशा रहती है.