नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में 58 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान आज सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया है. पहले चरण में गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों मोदीनगर, मुरादनगर, लोनी गाजियाबाद और साहिबाबाद सीट पर मतदान हो रहा है. गाजियाबाद की शहर विधानसभा सीट से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अतुल गर्ग ने कविनगर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला है. मतदान केंद्र पर वोट डालने वाले अतुल गर्ग पहले मतदाता है.
मतदान करने के बाद स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि आज का दिन राष्ट्र और लोकतंत्र का दिन है. आज मतदाताओं को घर से निकलकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए साथ ही अपने आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए. जिससे कि जनतंत्र और लोकतंत्र मजबूत होगा, जातिवाद की समाप्ति होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में 315 से अधिक सीटें मिलेंगी.
ये भी पढ़ें: UP Election Live Updates : पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान शुरू, कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
मतदान को लेकर बुजुर्गों में भी काफी उत्साह नजर आया. सुबह 7:00 बजे से ही बुजुर्ग मतदान केंद्र पर नजर आने लगे. बातचीत के दौरान बुजुर्गों ने कहा कि अगर आज हम अपने मत का प्रयोग नहीं करते हैं तो हमें सरकार से कुछ मांगने का अधिकार भी नहीं है. बुजुर्गों ने युवाओं से अपील की है कि वह भी घरों से बाहर निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप