नई दिल्ली/गाजियाबाद: CISF के मंत्रमुग्ध कर देने वाले बैंड की ध्वनि आज सार्वजनिक इलाके में लोगों के बीच सुनाई दी. देशभक्ति की धुन पर लोग काफी आनंदित हुए. मौका स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का है, जिसे गाजियाबाद पुलिस सार्वजनिक जगह पर CISF के साथ मिलकर मना रही है. आज अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ भी मनाई जा रही है. इस दौरान शहीदों को याद करते हुए नमन किया गया. इस मौके पर मौजूद एसएसपी ने कहा कि आज काकोरी की घटना की वर्षगांठ और स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.
गाजियाबाद के राजनगर इलाके में पुलिस और CISF द्वारा आयोजित किए गए स्वतंत्रता अमृत महोत्सव में SSP अमित पाठक ने कहा कि शहीदों की वजह से ही आज हम लोग खुले आसमान के नीचे सांस ले रहे हैं.
आजादी से पहले और बाद में भी जिन शहीदों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया,उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है. इसी कड़ी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आरडीसी एक सार्वजनिक इलाका है,जहां आसपास तक लोगों ने भी देशभक्ति के माहौल को महसूस किया.
ये भी पढ़ें-सुधीर सक्सेना को मिला सीआईएसएफ डीजी का अतिरिक्त प्रभार
इस मौके पर विशेष रूप से आमंत्रित किए गए सीआईएसएफ के बैंड से देशभक्ति की ध्वनि सुनकर आसपास के लोग भी मंत्रमुग्ध हो गए. पूरा जो माहौल देश भक्ति के माहौल में सराबोर हो गया.
ये भी पढ़ें-एयर एम्बुलेंस आपातकालीन लैंडिंग: CISF कर्मी की सतर्कता से टली दुर्घटना
ये भी पढ़ें-मेट्रो यात्रियों की भीड़ को काबू में करने के लिए सीआईएसएफ तैयार