नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने प्रत्येक रविवार को लगभग 35 घंटे के साथ लॉकडाउन रखने के आदेश दिए हैं. इस दौरान सरकार और प्रशासन का सख्त आदेश है कि कहीं भी कोई भी बाजार या प्रतिष्ठान न खोला जाए. लॉकडाउन में सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस का पालन करें. इसलिए इन्हीं गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मुरादनगर नगर अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने सभी व्यापारियों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: 'ब्रेक द चेन' के तहत 'लॉकडाउन', 'मिनी कनॉट प्लेस' हुआ वीरान
बिना मास्क वाले ग्राहक को न दिया जाए सामान
इस दौरान सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखने का फैसला लेते हुए निर्णय लिया है कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और बाजारों में आने जाने वाले ग्राहकों से मास्क लगाने का पालन करने के लिए कहा जाएगा. इस दौरान शहजाद चौधरी का कहना है कि वह अपनी ओर से भी सभी व्यापारियों से अपील करना चाहते हैं कि बिना मास्क लगाए बाजार में आने वाले ग्राहक को समान ना दिया जाए. इसके साथ ही बड़े दुकानदार चाहे तो बिना मास्क लगाए दुकान पर आए ग्राहक को अपनी ओर से फ्री मास्क भी उपलब्ध करा सकते हैं.