ETV Bharat / city

गाजियाबाद: सोशल डिस्टेंसिंग नहीं अपनाई तो 5 दिन के लिए बंद करवाई जाएगी दुकान

कोविड-19 को लेकर जिला मुखयालय में हाई प्रोफाइल मीटिंग हुई. नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने कहा कि प्रतिदिन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारियों द्वारा शाम को समन्वय बैठक एक बार आवश्यक रूप से की जाए, ताकि पूरे दिन की कार्यवाही के संबंध में समीक्षा हो सके.

Meeting in Ghaziabad on Covid19 headed by nodal officer Senthil Pandian C
कोविड-19
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर जिला मुखयालय में हाई प्रोफाइल मीटिंग हुई. बैठक में गहन विचार-विमर्श करते हुए जनपद में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिसमें जनपद में सभी नागरिकों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोरोना प्रोटोकॉल को और अधिक सख्ती के साथ लागू करवाना सुनिश्चित किया गया.

नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में बैठक

मास्क न पहनने पर लगेगा जुर्माना

अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर प्रथम बार 100 रुपये का जुर्माना तथा दूसरी बार 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके लिए पुलिस के स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. साथ ही बाजारों में जिन दुकानदारों के द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं अपनाई जाएगी, ऐसी दुकानों को चिन्हित करते हुए 5 दिन तक बंद करने के साथ-साथ धारा-188 में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

व्यापार मंडल को किया जाएगा सम्मानित

दूसरी ओर ऐसे व्यापार मंडल जिनके क्षेत्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर उत्कर्ष कार्य किया जा रहा है. उन्हें चिन्हित करते हुए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि जनपद में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. नगर निगम के सहयोग से रेहड़ी-पटरी लगाने वाले सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, दूध विक्रेताओं का अभियान चलाकर कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.

बैठक में गहन समीक्षा के दौरान यह भी प्रकाश में आया है कि संभावित कोरोना व्यक्ति अपना सैंपल देते समय गलत एड्रेस एवं गलत मोबाइल नंबर बताते हैं. इस कारण उन्हें ट्रेस किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए निर्णय लिया गया है कि सभी सैंपलिंग करवाने वालों के आधार कार्ड के साथ उनका मोबाइल नंबर तथा उनके किसी परिवार सदस्य का मोबाइल नंबर भी जांचा जाएगा.

प्रतिदिन की जाए समीक्षा

नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने कहा कि प्रतिदिन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारियों द्वारा शाम को समन्वय बैठक एक बार आवश्यक रूप से की जाए ताकि पूरे दिन की कार्रवाई के संबंध में समीक्षा हो सके. बैठक में आईजी पुलिस मेरठ जोन प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन मदन सिंह गर्बियाल समेत कई अधिकारी शामिल हुए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर जिला मुखयालय में हाई प्रोफाइल मीटिंग हुई. बैठक में गहन विचार-विमर्श करते हुए जनपद में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिसमें जनपद में सभी नागरिकों को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के उद्देश्य से कोरोना प्रोटोकॉल को और अधिक सख्ती के साथ लागू करवाना सुनिश्चित किया गया.

नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी की अध्यक्षता में बैठक

मास्क न पहनने पर लगेगा जुर्माना

अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर प्रथम बार 100 रुपये का जुर्माना तथा दूसरी बार 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके लिए पुलिस के स्तर पर अभियान चलाया जाएगा. साथ ही बाजारों में जिन दुकानदारों के द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं अपनाई जाएगी, ऐसी दुकानों को चिन्हित करते हुए 5 दिन तक बंद करने के साथ-साथ धारा-188 में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

व्यापार मंडल को किया जाएगा सम्मानित

दूसरी ओर ऐसे व्यापार मंडल जिनके क्षेत्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर उत्कर्ष कार्य किया जा रहा है. उन्हें चिन्हित करते हुए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि जनपद में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. नगर निगम के सहयोग से रेहड़ी-पटरी लगाने वाले सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, दूध विक्रेताओं का अभियान चलाकर कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.

बैठक में गहन समीक्षा के दौरान यह भी प्रकाश में आया है कि संभावित कोरोना व्यक्ति अपना सैंपल देते समय गलत एड्रेस एवं गलत मोबाइल नंबर बताते हैं. इस कारण उन्हें ट्रेस किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए निर्णय लिया गया है कि सभी सैंपलिंग करवाने वालों के आधार कार्ड के साथ उनका मोबाइल नंबर तथा उनके किसी परिवार सदस्य का मोबाइल नंबर भी जांचा जाएगा.

प्रतिदिन की जाए समीक्षा

नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने कहा कि प्रतिदिन प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारियों द्वारा शाम को समन्वय बैठक एक बार आवश्यक रूप से की जाए ताकि पूरे दिन की कार्रवाई के संबंध में समीक्षा हो सके. बैठक में आईजी पुलिस मेरठ जोन प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन मदन सिंह गर्बियाल समेत कई अधिकारी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.